UP Shocking News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेहद दर्दनाक किस्सा सामने आया है। यहां 70 साल की बुजुर्ग महिला वीना को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वीना को उनके बेटे दीपक ने ही भर्ती कराया था। मां वीना को सांस की बीमारी थी। इलाज के दौरान बुजुर्ग वीना की अस्पताल में मौत हो गई। वीना की लाश अब अकेली थी। अस्पताल प्रशासन मरीज के तीमरदारों को तलाश रहा था। प्रशासन ने मरीज के भर्ती के दौरान दिए गए नंबर पर उनके बेटे से संपर्क किया तो बेटे ने आने से मना कर दिया।
दर्दनाक: बूढ़ी मां की लाश अस्पताल में छोड़कर भाग गया बेटा, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
UP Shocking News: प्रशासन ने मरीज के भर्ती के दौरान दिए गए नंबर पर उनके बेटे से संपर्क किया तो बेटे ने आने से मना कर दिया।
ADVERTISEMENT
पुलिसवालों ने अंतिम संस्कार करवाया
12 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 12 2023 4:25 PM)
मां की मौत की खबर मिलते ही बेटे ने फोन बंद किया
ADVERTISEMENT
अब अस्पताल प्रशासन बेहद परेशान हुआ लाश का क्या करें लिहाजा अस्पताल वालों ने पुलिस को खबर दे दी। खबर मिलते ही लखनऊ के थाना कृष्णा नगर के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने भी वीना के बेटे दीपक से कई बार संपर्क किया। हैरानी की बात ये है कि बुजुर्ग मां का बेटे ने आना तो दूर अपना मोबाइल ऑफ कर लिया। पुलिस अफसरों ने वीना के पते पर जाना का फैसला किया।
पुलिसवालों ने अंतिम संस्कार करवाया
पुलिस टीम वीना के घर पर पहुंची तो ताला लटका था। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद कृष्णा नगर थाने की पुलिस ने दीपक की माताजी का अंतिम संस्कार कराने का फैसला किया। लखनऊ के डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल के मुताबिक पुलिस टीम ने पता किया तो पाया गया कि वीना का बेटा दीपक जालंधर में किसी कपड़े की दुकान पर काम करता है तो वहीं पर चला गया है। ऐसे में बुजुर्ग महिला का हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से पुलिसवालों ने अंतिम संस्कार करवाया। इस दौरान कृष्णानगर इंस्पेक्टर सहित पुलिस की पूरी टीम मौजूद रही।
ADVERTISEMENT