UP News: लखनऊ (lucknow) में हुए मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) के करीबी संजीव जीवा की हत्या में नया अपडेट आया है. संजीव जीवा हत्याकांड में एसआईटी ने (forensic team) फोरेंसिक टीम के साथ क्राइम सीन (crime scene) क्रिएशन किया गया. Forensic team ने हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की इस मामले में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई जिसके जरिए पूरे घटनाक्रम को समझा. जिस तरीके से संजीव जीवा को कोर्ट में मारा गया, किस तरीके से जीवा को ले जाया गया कैसे हुआ शूटआउट, ये सारा सीन दुबारा से रीक्रिएट किया गया. इस मामले में एक महिला कर्मी समेत 6 पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है.
संजीव जीवा के हत्याकांड में फोरेंसिक टीम ने दोहराया क्राइम सीन
UP News: संजीव जीवा हत्याकांड में एसआईटी ने फोरेंसिक टीम के साथ क्राइम सीन क्रिएशन किया गया.
ADVERTISEMENT
Social Media
10 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 10 2023 9:15 AM)
उत्तर प्रदेश (uttar prdaesh) की राजधानी लखनऊ (lucknow) की एक अदालत के परिसर में गैंगस्टर नेता मुख्तार अंसारी (gangster mukhtar ansari) के सहयोगी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या किए जाने के मामले में एक महिला कर्मी समेत छह पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। पुलिस ने ये जानकारी दी। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘पुराने उच्च न्यायालय परिसर में जनता और अधिवक्ताओं के लिए प्रवेश द्वारों पर उचित जांच और तलाशी नहीं लिए जाने के परिणामस्वरूप, अदालत परिसर में असलहे से की गई गोलीबारी में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए।’ इसमें बताया गया है कि कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में छह पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य आरक्षी सुनील दुबे, मोहम्मद खालिद, अनिल सिंह, एवं सुनील श्रीवास्तव और आरक्षी धर्मेन्द्र एवं निधी देवी को निलंबित किया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT