UP Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार को जो हुआ उसने सभी को हिलाकर रख दिया. यहां जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों में महिला, उसका बेटा और देवर शामिल हैं. घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. जिस तरह से मामूली जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई, उसने सभी को हैरान कर दिया है.
70 साल की उम्र में लखनऊ में ट्रिपल मर्डर को खुलेआम अंजाम देने वाला ''गब्बर खान'' है कौन?
राइफल थामे दिख रहा बुजुर्ग शख्स 70 साल का लल्लन खान है
ADVERTISEMENT
Crime Tak
03 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 3 2024 10:00 AM)
सीसीटीवी में दिख रहे बुजुर्ग को इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, इस आरोपी की पहचान की जांच के बाद पुलिस भी हैरान है. दरअसल ये बुजुर्ग लखनऊ का बड़ा अपराधी रहा है. वह यहाँ का बड़ा बदमाश रहा है. उम्र के इस पड़ाव पर भी वह अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर चुका है. हैरान करने वाली बात ये है कि हत्या करने वाला आरोपी एक बुजुर्ग व्यक्ति है और मरने वालों का रिश्तेदार है. आरोपी फरहीन नाम की जिस महिला की हत्या हुई उसका सगा चचिया ससुर है. आरोपी का नाम लल्लन खान है.
ADVERTISEMENT
लल्लन खान बड़ा बदमाश रहा है
आपको बता दें कि मलिहाबाद में शुक्रवार देर शाम पुरानी जमीन की पैमाइश के बाद हुए विवाद में मां फरीन, बेटे हमजा और फरीन के बहनोई ताज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि फरहीन के मामा ससुर लल्लन खान और उनके बेटे ने की थी. लल्लन सिंह ने अपनी लाइसेंसी रायफल से हत्या की। उसने एक के बाद एक पांच गोलियां मारकर परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी.
सीसीटीवी वीडियो में राइफल थामे दिख रहा बुजुर्ग शख्स 70 साल का लल्लन खान है. मिली जानकारी के मुताबिक वह लखनऊ का पुराना हिस्ट्रीशीटर रहा है. उसके खिलाफ 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. 80 के दशक में यह इस क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय था. उस समय वह घोड़े पर सवार होते था और खुद को गब्बर खान कहते थे.
घर से कई हथियार मिले
1985 में लखनऊ के एसपी सिटी और प्रदेश के पूर्व डीजीपी रहे बृजलाल बताते हैं कि साल 1985 के आसपास जब लल्लन उर्फ गब्बर सिंह के घर पर छापेमारी हुई थी तो उनके घर से कई हथियार मिले थे. उसके घर से कई अवैध हथियार भी मिले थे. लल्लन को हथियारों का शौक था. इस छापेमारी को याद करते हुए बृजलाल कहते हैं कि उस वक्त उनके घर से 30 माउजर बरामद हुए थे.
ADVERTISEMENT