UP Crime: पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या, 8 घंटे लाश के साथ बैठा रहा मासूम

Lucknow Murder: पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और हत्या के बाद दोनों फरार हो गए, इस हत्याकांड का गवाह उसका 11 वर्षीय मासूम बेटा बना।

CrimeTak

31 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Lucknow Murder Case: लखनऊ के मोहनलालगज कोतवाली इलाके में कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया था। यहां एक पत्नी (Wife) ने अपने प्रेमी (Lover) के साथ मिलकर पति (Husband) की हत्या (Murder) कर दी। हत्या के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। इस सनसनीखेज हत्याकांड का गवाह मृतक का 11 साल का बेटा बना। बेटे ने वारदात के सिलसिलेवार जानकारी पुलिस को दी।

मोहनलालगंज के धनवारा में सोमवार सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को 35 साल के प्रदीप की आत्महत्या की सूचना दी थी। मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस के सामने आर्यन ने जो कहानी बयान की उसे सुनकर पुलिस अफसरों के भी होश उड़ गए।

चश्मदीद आर्यन के मुताबिक रविवार रात करीब आठ बजे उसकी माँ और उसका मुंहबोला मामा रंगोली घर आए थे। जिसके बाद उसकी मां छोटी बहन लाडो को लेकर चली गई। जिसके बाद रंगोली ने प्रदीप को बेरहमी से पीटा और फंदे पर लटका दिया। आरोपी ने बेटे आर्यन को छत पर बने कमरे में बंद कर दिया। कत्ल के बाद प्रदीप भागते वक्त आर्यन के कमरे की कुंडी खोलकर फरार हो गया।

आर्यन नीचे पिता प्रदीप के कमरे में आया तो देखा कि उसके पिता फांसी के फंदे से लटक रहे थे। इस दौरान उसने पिता को संभलने के लिए कुर्सी भी दी लेकिन कुर्सी गिर गई और फिर प्रदीप ने दम तोड़ दिया। हैरानी की बात यह है कि मासूम आर्यन रात भर अपने पापा के शव के साथ ही कमरे में बैठा रहा। जब सुबह हुई और गांव में चहल कदमी शुरू हुई तो आसपास के लोगों को उसने पूरी घटना बताई।

दरअसल मृतक प्रदीप की शादी लगभग 14 साल पहले ज्योति से हुई थी और पति पत्नी के तीन बच्चे हैं पलक, आर्यन और लाडो। हाल ही में मृतक प्रदीप की पत्नी ज्योति का अफेयर रंगोली नाम के व्यक्ति से हो गया था। रंगोली से अफेयर के बाद ज्योति का अक्सर अपने पति प्रदीप से विवाद होता था।

रंगोली और ज्योति के अफेयर की बात जब प्रदीप को पता चली तो प्रदीप ने ज्योति को घर से निकाल दिया। ज्योति अपने साथ अपनी बड़ी बेटी पलक सिंह को भी लेकर गई थी। जबकि आर्यन और 5 वर्षीय बेटी लाडो प्रदीप के साथ ही रहते थे। पुलिस मृतक प्रदीप की पत्नी ज्योति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp