Lucknow Rape News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में असलहे (Revolver) की नोंक पर विवाहित महिला (Women) से रेप (Rape) का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी (Accused) संदीप यादव को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। आरोपी को जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है।
UP Crime: तमंचे की नोक पर महिला से रेप, होटल में किया दुष्कर्म
Lucknow Rape: आरोपी ने महिला को कानूनी सलाह दिलाने के बहाने बुलाया और स्कार्पियो में बैठाकर होटल ले गया जहां रिवाल्वर दिखाकर महिला से रेप किया।
ADVERTISEMENT
27 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)
इस मामले में डीसीपी पूर्वी जोन प्राची सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी संदीप यादव रेप के मामले में फरार चल रहा था। आरोप को पिकअप भवन के पास से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 बोर लाइसेंसी रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
ADVERTISEMENT
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पहले भी लखनऊ के आशियाना और सरोजनी नगर थाने में मुकदमें दर्ज हैं। दरअसल पीड़िता का विवाद अपने पति से चल रहा था। जिसके बाद वह कानूनी सलाह के लिए लखनऊ के सिविल कोर्ट गई थी। जहां उसकी मुलाकात संदीप यादव से हुई थी।
वहां संदीप ने पीड़ित महिला को अपना मोबाइल नंबर देकर कहा था कि,वह उसका काम करा देगा। जिसके बाद संदीप ने महिला को फोन किया और बताया कि उसकी मुलाकात एक वकील से कराना है लिहाजा वो गोमती नगर के हुसडिया चौराहे पर आ जाए। संदीप से बात होने के बाद महिला 18 सितंबर की सुबह 9 बजे हुसडिया चौराहे पर पहुंच गई। जहां संदीप ने महिला को अपनी सफेद स्कॉर्पियो में बैठाकर एक होटल में ले गया।
आरोप है कि होटल के कमरे में पहुंच कर संदीप नें रिवाल्वर के बल पर महिला के साथ बलात्कार किया और फिर उसे डरा धमका कर पत्रकारपुरम चौराहे के पास छोड़ दिया। वारदात के बाद पीड़िता ने संदीप के खिलाफ थाने में तहरीर देकर 376 का मुकदमा दर्ज कराया। शिकायत मिलने पर पुलिस की टीम फरार संदीप की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने लखनऊ के विभूति खंड पिकअप भवन के पास से आरोपी को धर दबोचा और जेल भेज दिया है।
ADVERTISEMENT