UP News : प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था 36 लाख रुपए का सोना, ऐसे हुआ आरोपी पर शक

UP Gold Recovered from Private Part : यूपी के लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने यात्री को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वो अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपा कर ला रहा था।

File photo

File photo

24 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 24 2023 9:11 AM)

follow google news

आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP Gold Recovered from Private Part : यूपी के लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने यात्री को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वो अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपा कर ला रहा था। उसके पास से करीब 36 लाख रुपए का सोना बरामद हुआ। आरोपी दुबई से लखनऊ पहुंचा था।

ये वाक्या हुआ चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर। कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान यात्री को पकड़ा। उसने अपने प्राइवेट पार्ट में 601.80 ग्राम का सोना छुपा रखा था। इसकी कीमत करीब 36.93 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह यात्री सोमवार को दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था। कस्टम विभाग को उस पर शक हुआ। उसकी तलाशी ली गई। यात्री का जब X-Ray करवाया, तब सोने के बारे में पता चला। उसके मलाशय में 601.80 ग्राम सोने का पेस्ट था।

उससे पूछताछ की जा रही है कि वो इस धंधे में कब से लिप्ट है?

    follow google newsfollow whatsapp