Lucknow Crime News: लखनऊ के इटौंजा में ट्रक (Truck) और ट्रैक्टर (Tractor) की टक्कर (Mishap) में बड़ा हादसा (Accident) हो गया। एक्सीडेंट के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब (Pond) में जा गिरी जिससे 10 लोगों (Ten) की मौत (Died) हो गई है। मरने वालों में 8 महिलाएं और 2 बच्चियां भी शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में 35 लोगों के घायल होने की खबर है।
UP Crime: लखनऊ के इटौंजा में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 10 की मौत
Lucknow News: राजधानी लखनऊ से 40 किलोनमीटर दूर सीतापुर के पास बड़ा हादसा हो गया, हादसे में 10 लोगो की मौत पानी में डूबने से हुई है।
ADVERTISEMENT
26 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)
लखनऊ के इटौंजा इलाके में यह हादसा उस वक्त हुआ जब सवारियों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली समेत तालाब में जा गिरा। जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 50 लोग सवार थे। एसडीआरएफ की 3 टीम लगाई गई है।2 ड्राइव बोट, 6 डीप डाइवर सहित 12 लोग रेस्क्यू में लगाए गए है।
ADVERTISEMENT
हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए हादसे में मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है। ये मुईवजा यूपी आपदा राहत कोष से पीड़ितों को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन की टीम को राहत कार्य और घायलों को समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ ग्रामीण इलाके में इस घटना का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। लखनऊ ट्रैक्टर ट्राली में हादसे सभी जिला सीतापुर के थाना टिकौली गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद डूबने के दौरान आधे घंटे तक लोग बचाओ- बचाओ चिल्लाते रहे लेकिन मदद के लिए कोई नही आया हालांकि 10 फीट गहरे तालाब में गांव वालों ने के कूद कर कुछ लोगो को निकलने की कोशिश की।
ADVERTISEMENT