ललितपुर से मनीष सोनी की रिपोर्ट
चार्जिंग पर फोन लगा गेम खेल रहा था 12 साल का बच्चा, ब्लास्ट होने से उंगलियों का हुआ बुरा हाल
Phone Charging Blast news : क्या आप भी फोन को चार्जिंग में लगाकर मोबाइल चलाते हैं तो अलर्ट हो जाइए.
ADVERTISEMENT
crime news
30 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 30 2023 3:45 PM)
UP Lalitpur News : स्मार्ट फोन को चार्जिंग पर लगाकर उसका इस्तेमाल करना जानलेवा भी साबित हो सकता है. यूपी के ललितपुर में 12 साल के बच्चे की ये हालत आप पहले देख लीजिए. कैसे दोनों हाथों की उंगलियां बुरी तरह झुलस चुकी हैं. वजह है कि इस बच्चे ने चार्जिंग पर फोन लगाकर उसमें गेम खेल रहा था. काफी देर तक वो गेम खेलता रहा तभी फोन की बैट्री गर्म होकर फट गई. इस ब्लास्ट से उसके दोनों हाथ की उंगलियां झुलस गईं.
ADVERTISEMENT
ऐसे बच्चे के हाथ में ही ब्लास्ट हो गया मोबाइल फोन में
Mobile Phone Charging Blast : ये घटना ललितपुर के मदनपुर थाना एरिया के बिदौरा गांव की है. यहां उत्तम सिंह का परिवार रहता है. घर आने बाद उत्तम सिंह ने अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगा दिया था. उसी समय उनका 12 साल का बेटा सचिन फोन पर गेम खेलने लगा. वो काफी देर तक चार्जिंग के दौरान ही फोन पर गेम खेलता रहा. तभी फोन में धमाका हो गया. उस समय बच्चे ने दोनों हाथों से फोन को पकड़कर गेम खेल रहा था इसलिए दोनों हाथों की उंगलियां बुरी तरह झुलस गई. धमाके की आवाज सुनकर घर के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया. लेकिन अभी भी दोनों हाथों की उंगलियों पर पट्टी बंधी हुई है.
इस वजह से चार्चिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल ना करें
Phone Charging Blast : असल में आजकल फोन में लीथियम बैट्री होती है. जो काफी फास्ट चार्जिंग होती है. लेकिन इसके लिए ये जरूरी है कि जब फोन चार्ज हो रहा है तो उसका इस्तेमाल नहीं किया जाए. ऐसा करने से फोन हीट यानी गर्म होता है और चार्जिंग की वजह से पहले से ही बैट्री गर्म होती है. इस वजह से ओवरहीटिंग के वजह से ब्लास्ट हो जाता है.
ADVERTISEMENT