5 साल के बेटे के साथ किया कुकुर्म, पिता ने एक साल बाद लिया बदला, गोली मारकर मौत के घाट उतारा

UP Crime News: पुलिस को पूछताछ में बताया कि मोहित ने उसके 5 वर्षीय बेटे के साथ 1 साल पहले कुकर्म किया था।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

15 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 15 2023 8:25 PM)

follow google news

UP Crime News: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पलिया के कस्बे में 29 जून को हुई मोहित गुप्ता नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने हरीश नाम के एक युवक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। मोहित गुप्ता की हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी हरीश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मोहित ने उसके 5 वर्षीय बेटे के साथ 1 साल पहले कुकर्म किया था। 

5 वर्षीय बेटे के साथ 1 साल पहले कुकर्म 

हरीश ने जब बेटे के साथ कुकर्म का विरोध किया तो मोहित ने उसके साथ मारपीट की थी। उसी दिन से हरीश मोहित से बदला लेना चाहता था। यही वजह थी कि उसने अपने दो साथियों संग मिलकर मोहित जब अपने घर शादी समारोह से लौट रहा था तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी और सभी मौके से फरार हो गए थे। 

प्लानिंग के तहत गोली मारकर हत्या

पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मौके से फरार हुए तीसरा आरोपी फरार हो गया। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी नैपाल सिंह ने बताया कि यह घटना का खुलासा हम कर रहे हैं 29 जून की घटना है 29 जून को हरिशंकर लोन के अंदर एक युवा मोहित गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp