कानपुर से रंजय सिंह की रिपोर्ट
कहीं आज आखिरी दिन तो नही...ये मोबाइल स्टेटस लगाकर फांसी पर लटक गया युवक
UP Crime News: कानपुर में 26 साल के युवक की लाश पानी की टंकी से लटकती मिली, मौत से पहले लगाया दर्दनाक स्टेटस।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
19 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 19 2023 5:25 PM)
UP Crime News: यूपी के कानपुर में खुदकुशी का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां खुदकुशी से पहले युवक ने स्टेटस लगाया जिसमें लिखा था कि “आज मुझे हर कोई याद आ रहा है कही आज आखिरी दिन तो नहीं” ये लिखने के बाद छब्बीस साल के युवक ने स्टेटस पर इमोशनल गीत लगाया और खुदकुशी कर ली।
ADVERTISEMENT
कही आज आखिरी दिन तो नहीं
पनकी के रहने वाले लवकुश ने गाना लगाया दो आंसू लेकर आंखों में तुम लाश पर मेरी आ जाना, मैं दुनिया तेरी छोड़ चला जरा सूरत तो दिखा देना। जिसके बाद वो 50 फुट पानी टंकी पर चढ़कर रस्सी से लटक गया। जानकारी के मुताबिक कानपुर के पनकी इलाके में रहने वाले 26 वर्षीय लवकुश का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी मायके मे रहती थी। लव ने पत्नी को कई बार लाने की कोशिश भी की लेकिन बीवी मायके से नहीं आई।
50 फुट पानी टंकी पर चढ़कर रस्सी से लटक गया
दो साल पहले लवकुश की पारुल से शादी हुई थी। 6 महीने पहले पारुल अपने मायके चली गई। इस दौरान लव कुश को पता चला कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है तो वह उसे बुलाने के लिए ससुराल गया लेकिन पत्नी किसी बात ये इस कदर नाराज थी कि वो वापस नहीं आई। शनिवार सुबह लोगों ने देखा कि कॉलोनी में बनी पानी की टंकी से कोई लटका हुआ है ऊपर जाकर देखा तो पता चला वह लवकुश था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT