पहली और दूसरी पत्नी के बेटों ने तीसरी सौतेली मां का कर दिया मर्डर, पिता देखते रह गए

Kanpur Muder: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. दो युवकों ने अपनी सौतेली मां और दादा की हत्या कर दी.

Crime Tak

Crime Tak

21 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 23 2023 6:10 PM)

follow google news

Kanpur Muder: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. दो युवकों ने अपनी सौतेली मां और दादा की हत्या कर दी. पिता की तीसरी शादी से दोनों आरोपी अपना होश खो बैठे थे. उन्हें न केवल अपने परिवार की संपत्ति बल्कि अपनी संपत्ति का भी नुकसान उठाना पड़ रहा था. आरोपी इस बात से और भी नाराज थे कि उनके दादा उनके पिता का समर्थन कर रहे थे. आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दादा और सौतेली मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि विमल दुबे अमरौधा में रहते थे. वह इंटर कॉलेज अंगदपुर से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी पहली पत्नी की मौत साल 2006 में हो गई थी. उस वक्त डकैतों ने महिला को गोली मार दी थी. पहली पत्नी से विमल को एक बेटा अक्षत और एक बेटी सन्नो है। पत्नी की मौत के बाद विमल ने कमलेश नाम की महिला से दूसरी शादी की. लेकिन, कुछ ही सालों में दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। विवाद के बाद कमलेश अपने बेटे ललित के साथ मायके में रहने लगी। पत्नी के मायके जाने के कुछ महीने बाद ही विमल का रिश्ता तारणपुर की रहने वाली खुशबू से हो गया. कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली.

ये कहानी आरोपी ने पुलिस को बताई

आरोपी सौतेले भाई अक्षत और ललित ने बताया कि उनके पिता ने खुशबू को शादी करते ही लाखों रुपये के गहने दिए थे. हमें यह बर्दाश्त नहीं हुआ कि हम गरीबी में रहें और पिता अपनी पत्नी को करोड़ों रुपये की संपत्ति दे दे. हम अपनी संपत्ति को खोते हुए देख रहे थे. इसके बाद हमने दादा रामप्रकाश से इस बारे में बात की। लेकिन दादाजी ने पापा को समझाने की बजाय उनका साथ दिया और हमें डांटा. उसके इस व्यवहार के बाद हमने पिता और उसकी तीसरी पत्नी की हत्या की योजना बनाई.

आरोपियों ने चाकू और पत्थरों से हमला किया

दोनों आरोपियों ने बताया कि वे घर के पीछे की दीवार फांद कर छत पर चले गये. इसके बाद नीचे आये. आरोपियों ने हत्या के लिए चाकू और पत्थर लिया था. उन्होंने कमरे में सो रहे विमल और खुशबू पर हमला कर दिया। हमले के बाद चीख-पुकार सुनकर दादा ऊपर आए और बीच-बचाव करने लगे। इसी दौरान उसके सिर पर एक पत्थर से जोरदार चोट लगी. वे वहीं गिर पड़े. वहां उसकी और खुशबू की मौत हो गयी. वहीं, विमल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp