Social Media Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा है. उनके हाथ में धार्मिक झंडा है, जिसे वह लहरा रहे हैं. वीडियो कानपुर के गंगा बैराज का है, जहां एक धार्मिक जुलूस में भगवा धोती पहने एक युवक फिल्मी स्टाइल में स्टंट करता नजर आया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.
रील बनाने के चक्कर में चलती स्कॉर्पियो पर खतरनाक स्टंट, VIDEO हुआ वायरल तो पुलिस ने लिया एक्शन
Social Media Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
24 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 24 2024 10:40 AM)
वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर सिटी पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की गई है. हालांकि, कितने का चालान काटा गया या गाड़ी जब्त की गई, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई. वीडियो में स्टंटमैन पास चल रही स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़ा होकर हाथ में भगवा झंडा लहराता नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT
दो स्कॉर्पियो, बोनट पर युवक, हाथ में झंडा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़ा होकर झंडा लहरा रहा है. वह दो चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़े होकर जानलेवा स्टंट कर रहा है. उनका एक पैर एक गाड़ी पर है, जबकि दूसरा पैर दूसरी गाड़ी पर है. दोनों कारें चल रही हैं और वह उनके बोनट पर खड़ा है। गाड़ियों में कई धार्मिक झंडे लगे हुए हैं. लोग इस स्टंट को कैमरे में कैद कर रहे हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में 'जय श्री राम' गाना बज रहा है. गाड़ियों पर नंबर की जगह बसें लिखी होती हैं. जिन गाड़ियों में स्टंट किया जा रहा है उन पर पहले से ही कई चालान पेंडिंग हैं. यह पूरी घटना 22 जनवरी की बताई जा रही है. संयुक्त आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक, कानपुर पुलिस ने वाहन मालिक के खिलाफ धारा 144, एमवी एक्ट के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की है. नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
ADVERTISEMENT