UP की एनकाउंटर पुलिस फरार BJP नेता को 17 दिन बाद भी अरेस्ट नहीं कर सकी, बेटियों ने मुख्यमंत्री को खून से लिखा पत्र

Kanpur News: कानपुर चकरी किसान आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी भाजपा नेता आशु दिवाकर उर्फ प्रियरंजन की शनिवार तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Crime Tak

Crime Tak

25 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 25 2023 1:20 PM)

follow google news

Kanpur News: कानपुर चकरी किसान आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी भाजपा नेता आशु दिवाकर उर्फ प्रियरंजन की शनिवार तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसके जवाब में मृतक की बेटियों ने मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर न्याय की मांग की है. मृतक की पत्नी और बेटियों सहित परिवार के सदस्यों ने कहा है कि अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे भी आत्महत्या का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे.

सुसाइड कांड के 15 दिन बाद भी भाजपा नेता फरार

चकरी के किसान बाबू सिंह यादव की मौत के 15 दिन बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी भाजपा नेता आशु उर्फ प्रियरंजन दिवाकर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इस संबंध में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान मौजूद बेटी काजल और न्याय संघर्ष समिति के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता समेत परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखा है. पत्र में काजल ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि बीजेपी नेता प्रियरंजन दिवाकर उर्फ आशु और शिवम चौहान को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है. वह सवाल करती हैं कि क्या पार्टी उनका साथ दे रही है और क्या उन्हें न्याय नहीं मिलेगा. आज मजबूरी में हम बेटियों ने मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर न्याय मांगा है. बेटियों ने कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे भी अपने पिता की तरह आत्महत्या का रास्ता अपना लेंगी.

बेटियों ने इंसाफ मुख्यमंत्री को लिखा खून से पत्र

इसके अलावा बेटी रूबी ने सवाल किया है कि दोनों बेटियों और परिवार की जिंदगी बर्बाद कर रहे बीजेपी नेता प्रियरंजन आशु और उसके गैंग को बचाने से क्या हासिल होगा. वह पूछती है कि क्या अब उन्हें खून बहाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा पत्नी बिट्टन ने कहा है कि सरकार और पुलिस उनके साथ हुए अन्याय और पीड़ा के प्रति उदासीन है. उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि उन्हें अब तक उनके सरकारी पद से नहीं हटाया गया है.

मुख्य आरोपी भाजपा नेता आशु उर्फ प्रियरंजन दिवाकर

 

अब न्याय की लड़ाई सड़कों पर उतरेगी. परिजन कह रहे हैं कि पुलिस ने दो दिन की मोहलत मांगी है. अगर दो दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे पुलिस और भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. इसके साथ ही अब जनता के साथ मिलकर पिता को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी जाएगी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp