कानपुर से सिमर चावला की रिपोर्ट
Tejas Express : तेजस एक्सप्रेस में विदेशी महिला से रेलवे सिपाही ने की छेड़छाड़
Tejas Express Foreign Girl Molestation : तेजस एक्सप्रेस में अलीगढ़ के पास रेलवे पुलिस (RPF) के सिपाही ने विदेशी महिला से छेड़छाड़ की.
ADVERTISEMENT
Tejas Express Foreign Girl Molestation
02 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
Tejas Express Foreign Girl Molestation : तेजस एक्सप्रेस में अलीगढ़ के पास रेलवे पुलिस (RPF) के सिपाही ने विदेशी महिला से छेड़छाड़ की. आरोपी सिपाही उसी ट्रेन में सुरक्षा के लिए तैनात था. लेकिन उसी ने विदेशी महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला ने शोर मचाकर खुद का बचाव किया फिर जीआरपी प्रभारी को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया. ये घटना दिल्ली से लखनऊ जा रही तेजस एक्सप्रेस में हुई. बताया जा रहा है कि ट्रेन जब अलीगढ़ पहुंची थी आरोपी सिपाही जितेंद्र ने गंदी हरकत शुरू की.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि विदेशी महिला लखनऊ से दिल्ली और फिर दिल्ली से अगरतला जाने वाली थी. वो तेजस एक्सप्रेस के कोच नंबर-1 में सफर कर रही थी. आरोपी सिपाही फिरोजाबाद का रहने वाला है और कानपुर रेलवे पुलिस मंडल में RPF पोस्ट में पिछले डेढ़ साल से तैनात है. उसकी ड्यूटी तेजस एक्सप्रेस में थी. ट्रेन लखनऊ से जब अलीगढ़ पहुंची तब आरोपी सिपाही ने ऐसी हरकत करनी शुरू की. इस मामले में कानपुर जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद कानपुर जीआरपी ने आरोपी सिपाही जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT