Kanpur Crime News: यूपी की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले शहर कानपुर से कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां होलिका दहन की रात पत्नी की हत्या कर एक टीचर सीधे थाने पहुंच गया। पेशे से टीचर पुलिस वालों से बोला मैंने पत्नी को गला दबाकर मार डाला है। पत्नी का शव कमरे में पड़ा है जाकर देख लीजिए।
होलिका दहन की रात थाने पहुंचा पति, कहा- मैंने बीवी को मार डाला, कमरे में पड़ी है लाश, थाने में मचा हड़कंप
UP Kanpur: पति ने पत्नी को लेकर थाने में ऐसी बात बताई जिसे जानकर पुलिस भी सन्न रह गई, पति बोला अंदर लाश पड़ी है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
25 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 25 2024 6:30 PM)
होली पर रिश्तों का कत्ल
ADVERTISEMENT
कत्ल की खबर खुद कातिल दे रहा था ये सुनकर पुलिस अफसरों के होश फाख्ता हो गए। आनन फानन में पुलिस टीम आरोपी को लेकर मौका ए वारदात पर रवाना हो गई। मौके पर पुलिस ने घर का दरवाजा खोला तो अंदर फर्श पर महिला की लाश पड़ी थी। पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
टीचर ने बीवी का गला दबाकर मार डाला
जी हां कानपुर में होलिका दहन की रात शिक्षक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद घर में बाहर से ताला लगाया। फिर थाने पहुंच गया था। यहां आरोपी ने पुलिसवालों से कहा कि मैंने पत्नी को गला दबाकर मार डाला है। उसका शव कमरे में पड़ा है। जाकर देख लीजिए। यह बताते-बताते युवक गश खाकर गिर पड़ा।
मैंने पत्नी को गला दबाकर मार डाला
होश आने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पति को घटनास्थल पर लेकर आई। ताला खुलवाया तो देखा कि पत्नी का शव कमरे की फर्श पर पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मरने वाली महिला का नाम फ़रज़ाना है। फ़रज़ाना के पति कादिर ने पर उसके कत्ल का इल्जाम है। प्राइवेट स्कूल का शिक्षक कादिर जिला हमीरपुर पंजाब का रहने वाला है।
शव कमरे में पड़ा है, जाकर देख लीजिए
कादिर की पत्नी फरजाना जिला गुरुदासपुर पंजाब की रहने वाली थी। पुलिस अफसरों के मुताबिक आरोपी कादिर अपने रिश्तेदारी में किराए पर रहता है। वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है। पहले उसने पुलिस के सामने जुर्म कबूल किया कि पत्नी की गला दबा कर हत्या की है। कभी वो कह रहा है कि फरज़ाना ने खुदकुशी की है। बहरहाल पुलिस की टीम मौत के खुलासे के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ले रही है।
ADVERTISEMENT