कन्नौज से संतोष कुमार/ नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कन्नौज में BJP सांसद सुब्रत पाठक से बदतमीजी मामले में 7 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर
BJP MP Subrat Pathak : सांसद सुब्रत पाठक और इनके समर्थकों से बदतमीजी और FIR कराने वाले 7 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर. पूरा मामला ये जानिए.
ADVERTISEMENT
up crime news
15 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 15 2023 5:30 PM)
UP News : कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के करीबीयो से यूपी पुलिसकर्मियों को उलझना भारी पड़ गया. असल में उन्नाव पुलिस ने यहां आकर दबिश दी थी. उसी दौरान सांसद सुब्रत पाठक के करीबियों से काफी झड़प हुई थी. अब इस मामले में झड़प करने वाले पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है. कन्नौज एसपी ने इस पूरे मामले में शामिल 3 सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाहियों का ट्रांसफर किया है.
ADVERTISEMENT
2 जून को हुई थी इस वजह से झड़प
BJP MP Subrat Pathak news : बीते 2 जून को उन्नाव की औरास थाने की पुलिस ने कन्नौज शहर कोतवाली के टाइगर जिम के पास स्थित निजी अस्पताल से एक अपरहणकर्ता को गिरफ्तार किया तो स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प होने लगी थी. मौके पर सुब्रत पाठक पहुंचे तो विवाद और बढ़ गया. जिसके बाद चौकी प्रभारी की तरफ से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक समेत 10 लोग नामजद और 42 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई. इस मामले में सुब्रत पाठक की तरफ से सफाई दी गई कि पुलिस ने पार्टी पदाधिकारी और अन्य समर्थकों के साथ बदसलूकी की. महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की गई. सुब्रत पाठक ने कन्नौज के एसपी कुंवर अनुपम सिंह पर भी निकाय चुनाव में बीएसपी की मदद करने का आरोप लगाया था.
BJP सांसद समेत कई पर गंभीर मामलों में FIR
up Kannauj news : बीजेपी सांसद पर पुलिस से मारपीट, सरकारी काम में बाधा,7 CLA जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह ने कन्नौज कोतवाली में दर्ज केस की विवेचना ट्रांसफर कर दी. कानपुर देहात के एडिशनल एसपी को इस मामले की विवेचना दे दी गई. फिलहाल कानपुर देहात के एडिशनल एसपी ने इस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी की मदद लेना शुरू कर दिया है. सर्विलांस टीमें शिकायतकर्ता और आरोपियों की कॉल डिटेल और लोकेशन को खंगाल रही है. विवेचना की जा रही है.
लेकिन इस मामले को सुब्रत पाठक ने जिले में अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया. कहा जा रहा है कि देर रात इसी मामले के चलते एसपी कन्नौज ने कुल 19 सब इंस्पेक्टर और 17 सिपाही के ट्रांसफर किया. जिले में हुई इस ट्रांसफर सूची में 3 सब इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज मंडी हाकम सिंह, चौकी इंचार्ज सरायमीर तरुण सिंह, चौकी प्रभारी हाजी शरीफ हेमंत कुमार और सिपाही रवि कुमार,नीरज कुमार, सुभाष कुमार और रोहित भी शामिल है. यह वह पुलिसकर्मी है जो बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर दर्ज हुई FIR में पीड़ित के तौर पर शामिल थे. इस मामले में एसपी कन्नौज अनुपम सिंह का कहना है कि ट्रांसफर पुलिसिंग का हिस्सा है. यह रूटीन ट्रांसफर है. इसका माननीय सांसद जी से हुए विवाद का कोई संबंध नहीं है.
ADVERTISEMENT