Kannauj Brajesh Pal News : क्या फायदा ऐसी डिग्री का जो एक नौकरी ना दिला सके, मेरी आधी उम्र पढ़ते पढ़ते निकल गई. अब मेरा मन भर गया है.... ये लाइनें लिखने के बाद उस युवक ने आत्महत्या कर ली. परिवार और दोस्तों से बातचीत हुई तो पता चला इसने हाल में ही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर दिया था. पेपर बहुत अच्छा हुआ था. उस युवक ने दोस्तों को बताया था कि उसका चयन होना निश्चित है. लेकिन पेपर लीक होने से वो बेहद दुखी हो गया था. अब उसे लगने लगा था कि बड़ी डिग्री हो या अच्छी पढ़ाई या फिर परीक्षा की बहुत अच्छी तैयारी... कुछ भी कर लो लेकिन उससे कोई फायदा नहीं. हम तो बेरोजगार ही रह जाएंगे.
डिग्रियां जलाईं फिर फांसी लगाई; UP Police पेपर लीक से दुखी कन्नौज के ब्रजेश पाल का सुसाइड नोट रूला देगा
Kannauj Brajesh Pal suicide note : कन्नौज के एक युवा ने जान दे दी. पूरी वजह सुसाइड नोट में लिखा. यूपी पुलिस परीक्षा पेपर लीक होने से था परेशान.
ADVERTISEMENT
ब्रजेश पाल
23 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 23 2024 6:50 PM)
इसलिए ऐसी पढ़ाई और डिग्री का क्या फायदा. इसलिए उसने पहले अपनी पढ़ाई से जुड़ी सारी डिग्रियां जला दीं और फिर जान दे दी. एक युवा जिंदगी का आखिरी सफर यहीं तक था. उस लड़के का नाम ब्रजेश पाल. उम्र 28 साल. थी. घर यूपी के कन्नौज के सदर एरिया के भूड़पुर्वा गांव में. लेकिन अब उसका घर सूना हो चुका है. एक बहन की शादी होने वाली थी. जिसका जिक्र उस सुसाइड नोट में किया है. कहा है कि बहन की अच्छे से शादी करा देना. लेकिन अफसोस मैं नहीं रहूंगा.
ADVERTISEMENT
पहले जानते हैं आखिर क्या लिखा है उस सुसाइड नोट में
मेरे माता-पिता मुझको माफ कर देना. मैं आपको धोखा देने जा रहा हूं. मेरी मौत के बाद किसी को परेशान ना किया जाए. मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं. मैं अब और जीना नहीं चाहता हूं. हमें किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं थी. बस हमारा मन भर गया है और आज मैं सबका साथ छोड़ने जा रहा हूं. हो सके तो हमको माफ कर देना.
आज का दिन हमारे लिए आखरी है. आज हमने अपनी मां के साथ खाना खाया और हम अपने मां-बाप को धोखा देने जा रहे हैं. पापा का ख्याल रखना और बोल देना हमारा तुम्हारा इतना साथ था. संगीता की शादी अच्छे से करना भले ही हम नहीं है. हमने बीएससी के सारे कागज जला दिए हैं. क्या फायदा ऐसी डिग्री का जो एक नौकरी में दिला सकी. हमारी आधी उम्र पढ़ते-पढ़ते निकल गई. इसलिए हमारा मन भर गया है... ब्रजेश पाल
रात में पहले डिग्रीयां जलाईं फिर फंदा लगाया
Kannauj Brajesh Pal Suicide : मरने वाले युवक का नाम ब्रजेश पाल है. पिता का नाम लक्ष्मण पाल. पापा दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. घर की जिम्मेदारी ब्रजेश के कंधों पर थी. एक बहन है और मां. पढ़ाई के साथ घर की जिम्मेदारी यही उठाता था. पढ़ाई में अच्छा था. पुलिस भर्ती की काफी समय से तैयारी कर रहा था. उसने पूरी लगन से तैयारी करके यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा दी थी. लेकिन पेपर लीक की खबर आने के बाद से ही वो दुखी रहने लगा था. घर पर ज्यादा किसी से बात नहीं कर रहा था. और आखिरकार गुरुवार 22 फरवरी की देर रात में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौत से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा था. उसे आपने पढ़ लिया होगा. उस सुसाइड नोट में उसके भीतर का दर्द समझ गए होंगे.
आखिर पेपर लीक पर क्यों नहीं लग पाती है लगाम
अब आप सोचिए कि एक छात्र कितनी उम्मीद से नौकरी से पाने के लिए मेहनत लगन से पढ़ाई करता है. पूरा साल भर या कई सालों बाद कोई वैकेंसी आती है. उसे वैकेंसी में खुद की जगह बनाने के लिए पहले वो लाखों छात्रों में से अपनी जगह को पाने के लिए दिन रात मेहनत करता है. फिर उस दिन पेपर देता है. अच्छा पेपर होने पर वो उम्मीद भरे सपने संजो लेता है. लेकिन तभी अचानक पता चलता है कि जिसे परीक्षा पेपर को उसने काफी मेहनत से पास करने की उम्मीद बनाई थी असल में वो पेपर तो पहले ही लीक हो चुका था. अब उसके दिल पर क्या असर पड़ेगा. वो कई सालों से बेरोजगारी के दाग को खत्म करने के लिए पढ़ाई कर रहा था और जब उसके करीब पहुंचा तो पता चले कि उसके साथ धोखा हुआ है. ऐसे में वो उसने ऐसा कदम उठा लिया जो उसे नहीं उठाना चाहिए था. लेकिन अफसोस वो अपनी जिंदगी की परीक्षा में भी हार गया और जिस परीक्षा में जीतने की उम्मीद लगाई थी कि उसे लीक करने वाले गैंग ने हमेशा के लिए खत्म कर दिया.
ADVERTISEMENT