सीरियल 'CID' की तर्ज पर पुलिस का 'एक्शन', 'दया' ने तोड़ा दरवाजा, फिर जो हुआ हैरान करने वाला था

UP Police Filmy Style: यूपी पुलिस ने बिलकुल फिल्मी स्टाइल में एक घर का दरवाजा तोड़कर दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ा।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

26 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 26 2024 2:50 PM)

follow google news

UP Crime: छोटे पर्दे का एक मशहूर सीरियल है CID। इसी सीरियल में एक किरदार है दया। और इंस्पेक्टर दया को अक्सर दरवाजा तोड़ने को कहा जाता है। दया दरवाजा तोड़ता है और उस दरवाजे के पीछे छुपा अपराधी या उसका छुपाया गया सबूत सामने आ जाता है। अब अगर आपके सामने इसी CID सीरियल की तर्ज पर पुलिस की कोई कार्रवाई हो, तो यकीनन आप भी चौंक जाएंगे। ठीक उसी तरह लोग उत्तर प्रदेश के झांसी में चौंक गए जब एक चोर पुलिस से बचने के लिए और बचने के लिए एक घर में जाकर छुप गया था, लेकिन पुलिस ने दया की तर्ज पर दरवाजा तोड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

चोर घर में घुसे मोहल्ला अलर्ट हुआ

ये किस्सा झांसी के टहरौली थाना का बताया जा रहा है। यहां असल में रात के वक्त दो चोर एक घर में घुसे और अपना चोरी का काम करने लगे। लेकिन चोरों की आहट पाकर घर के लोग जाग गए। मगर जागने के बाद भी घरवालों ने चोरों को आहट दिए बगैर अपने पड़ोसियों को अलर्ट कर दिया। पड़ोसियों ने इस बात की भनक पुलिस को दे दी। 

पुलिस ने किया चोरों का स्वैग से स्वागत

पुलिस भी बिना देरी किए मौका-ए-वारदात पर पहुँच गई। पुलिस ने देखा कि घर के बाहर की तरफ लगे तमाम ताले टूटे हुए हैं। तब पुलिस ने चोरों को पकड़ने की तरकीब लड़ा ली। हालांकि तब तक चोर अपनी चोरी में ही मशगूल रहे। उन्हें भनक भी नहीं लग पायी कि बाहर पुलिस की टीम ने स्वैग के साथ उनका स्वागत करने का पूरा बंदोबस्त कर लिया है। पुलिस ने उस घर का घेरा लगा लिया। यानी चोरों के भागने के सारे रास्ते बंद कर दिए और खुद मुस्तैद हो गई। 

पुलिस की टीम में CID वाला 'दया'

इसके बाद पुलिस की एक टीम आगे बढी और घर के दरवाजे को खोलने लगी। लेकिन चोरों ने घर का दरवाजा भीतर से ही बंद कर लिया था और खुद दुबकर वहीं बैठ गए थे। अब पुलिस के पास सिवाय दरवाजा तोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं था। तब पुलिस की उस टीम ने अपने ‘दया’ को आवाज लगाई। एक तगड़ा सिपाही आगे बढ़ा और उसने लात मारकर घर का दरवाजा ही तोड़ डाला। दरवाजा टूटते ही पुलिस की टीम धड़धड़ाकर घर के भीतर दाखिल हो गई। और इससे पहले चोर कोई और हरकत कर पाते पुलिस ने लपक कर दोनों चोरों को अपने काबू में कर लिया। मजे की बात ये है कि पुलिस की इस कार्रवाई को वहां मौजूद मोहल्ले के लोगों ने बाकायदा अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया। 

कई पुरानी चोरी खुलने का यकीन

पुलिस अब दोनों चोरों को पकड़ कर थाने ले गई और उनका मुंह खुलवा रही है। पुलिस का अंदाजा है कि इन दोनों चोरों के पकड़े जाने के बाद इलाके की कुछ पुरानी चोरियों का भी पर्दाफाश हो सकता है। 

    follow google newsfollow whatsapp