यूपी : शादी कहीं और तय हुई तो प्रेमिका समेत उसके मां-बाप को मार डाला, गोंडा का मामला, पुलिस कर रही है जांच

यूपी (UP) के गोंडा में प्रेमिका शादी कहीं और तय होने पर युवती समेत उसके मां-बाप की हत्या की, फ़रार आरोपी की तलाश में जुटी यूपी पुलिस (UP Police), Get the latest updates of crime news hindi on Crime Tak

CrimeTak

25 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

अंचल श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP CRIME NEWS LOVE AFFAIR CASE : यूपी के गोंडा में एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने प्रेमिका समेत 3 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हमले में प्रेमिका की छोटी बहन भी जख्मी हुई है। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उधर, हमले में सुरक्षित बची पीड़िता की भाभी लक्ष्मी ने बताया कि उसकी ननद का एक शख्स के साथ अफेयर चल रहा था। हाल ही में जब ननद की शादी कहीं और तय हो गई, तो उसके प्रेमी ने इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया और भाग गया।

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या - पुलिस

देवीपाटन मंडल गोंडा के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रेम प्रसंग में तीनों की हत्या हुई। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के इमलिया गुरुदयाल की है। इधर, पुलिस ने आरोपी लड़के का फोटो जारी कर 50000 रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी ने धारदार हथियार से प्रेमिका और उसके माता पिता की हत्या कर दी। इस हमले में प्रेमिका की बहन बुरी तरह से घायल हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। जांच के लिए टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों एक ही समुदाय से थे।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp