गाजियाबाद में रेप के बाद सात साल की बच्ची की हत्या, हत्याकांड में रिश्ते का मामा इमरान गिरफ्तार

UP Horrible Crime Murder:  7 वर्षीय मासूम बच्ची को पड़ोस के रहने वाले दूर के मामा इमरान टॉफी देने के बहाने बहला फुसलाकर अपने घर ले गया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

07 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 7 2023 4:25 PM)

follow google news

गाजियाबाद से मयंक गौड़ की रिपोर्ट

UP Horrible Crime Murder: गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के केला भट्टा इलाके में 7 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रिश्तेदारी में ननिहाल आई बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार आरोपी ने पहले बच्ची के साथ गंदी हरकत को अंजाम दिया और जब बच्ची ने अपने जाकर परिजनों से शिकायत की तो आरोपी ने बच्ची की गला दबा कर हत्या कर दी। 

रेप के बाद बच्ची की गला दबा कर हत्या 

मासूम बच्ची की हत्या करने वाला 30 वर्षीय आरोपी दूर के रिश्ते में मृतक बच्ची का मामा लगता है। हत्या के बाद आरोपी ने बच्ची के शव को पड़ोस में स्थित उसके ननिहाल के घर की छत पर फेंक दिया था। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मासूम बच्ची की हत्या की घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति ही और पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया। 

टॉफी देने के बहाने बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया घर

घटना कल बीते शुक्रवार की है जहां अपने मामा के यहां रहने आई 7 वर्षीय मासूम बच्ची को पड़ोस के रहने वाले दूर के मामा इमरान टॉफी देने के बहाने बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। जहां आरोपी के द्वारा उस बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। बच्ची के हाथ से  आरोपी गलत और गंदी हरकतें की और जब बच्ची ने इस घटना की शिकायत अपने परिवार से करने की बात कही तो आरोपी इमरान इमरान ने उसको मौत के घाट उतार दिया। 

बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया

बच्ची के रिश्तेदारों के अनुसार बच्ची शुक्रवार दोपहर से गायब थी। 7 वर्षीय मासूम बच्ची के परिवार द्वारा उसके गायब होने पर जगह जगह तलाशा गया लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। बच्ची को ढूंढने हुए परिजन जब पड़ोस में रहने वाले आरोपी इमरान के घर में बच्ची को देखने के लिए परिजन पहुंचे तो इमरान ने अपने घर की तलाशी दिलाने से मना कर दिया। बच्ची के ना मिलने पर परिवार ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। 

बच्ची की चप्पलें हत्यारोपी इमरान के घर से बरामद

दरअसल हत्यारोपी ने पुलिस से बचने के लिए बच्ची के शव को उसी के ननिहाल की छत पर फेंक दिया ताकि ननिहाल की छत पर शव मिलने से लोगों को लगे कि घर पर ही बच्ची की हत्या की गई है और पुलिस का शक उस पर न जाए। पुलिस के द्वारा 7 वर्षीय मासूम बच्ची के पैरों की चप्पलों को हत्यारोपी इमरान के घर से बरामद किया गया है। 

    follow google newsfollow whatsapp