Viral Video: सड़कों पर स्टंट करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. आए दिन स्टंट करते युवाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें दो युवक कपड़े उतारकर बुलेट पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं.
बुलेट पर काट रहे थे बवाल, चलती गाड़ी पर दो लड़कों ने टीशर्ट उतार किया स्टंट, पुलिस ने किया अच्छा इलाज
Viral Video: सड़कों पर स्टंट करने का सिलसिला थम नहीं रहा है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
13 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 13 2024 12:00 PM)
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में एक युवक अपनी टी-शर्ट उतारकर गोली चलाता नजर आ रहा है, जबकि दूसरा युवक बुलेट के पीछे खड़ा होकर अपनी टी-शर्ट उतारता नजर आ रहा है. जिसके बाद वह बुलेट पर बैठ जाता है, हैरानी की बात यह है कि युवक की बुलेट बाइक जैसी अन्य गाड़ियां भी वहां से गुजर रही होती हैं. स्टंट करने का यह वीडियो पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे-09 पर एलिवेटेड रोड के नीचे का बताया जा रहा है.
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सड़क यातायात नियमों का उल्लंघन करने और सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट करने वालों को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद पिलखुवा पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. बाइक भी जब्त कर ली गयी है. सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT