हमीरपुर से नाहिद अंसारी की रिपोर्ट
यूपी के हमीरपुर में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, किसान को दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा, ट्रैक्टर चढ़ा कर मार डाला
UP Hamirpur Murder: हमीरपुर ज़िले दबंगों ने एक किसान को दिन दहाड़े सड़क पर लाठी डंडों से पीटा और फिर उसकी ट्रेक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
24 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 24 2023 7:25 PM)
UP Hamirpur Murder: ट्रेक्टर से रौंद कर हत्या किये जाने का यह मामला कुरारा थाना क्षेत्र में कुसमरा रोड का है। यहाँ आज दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर एक किसान को लाठीडंडों से पीटा और फिर ट्रेक्टर चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी गई। आसपास मौजूद लोगों ने बताया की ट्रेक्टर सवार चार पांच लोग थे, जिन्होंने डिमुहा गाँव के रहने वाले साइकिल सवार 75 वर्षीय किसान मान सिंह यादव को रोका और उसकी डंडे से पिटाई शुरु कर दी।
ADVERTISEMENT
साइकिल सवार 75 वर्षीय किसान की हत्या
जब मान सिंह को अधमरा कर दिया इसके बाद ट्रेक्टर चढ़ा कर उसकी हत्या की और शव को सड़क के किनारे फेक कर फरार हो गए। मृतक की नातिन खुशबू ने बताया की बाबा आटा पिसवाने जा रहे थे तभी आरोपियों लाल करिया उसके बेटों ने उन्हें घेर कर हत्या कर दी। खुशबू ने बताया आरोपियों के खिलाफ खेत को लेकर मुकदमा चल रहा था, जिसपर कई बार धमकी भी दी जा चुकी है।
शव को सड़क के किनारे फेक कर फरार
जानकारी के मुताबिक आज इसी रंजिश में आरोपियों ने पहले बाबा को डंडे से पीटा और फिर ट्रेक्टर चढ़ा कर उनकी हत्या कर दी। हत्या किये जाने की सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस महकमे के आला अधिकारी मैं फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वैड टीम के साथ मौके पर मौके पर पहुंचे हुए थे जिसने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रेक्टर चालाक आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT