UP Child Murder: ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव से दो दिन पहले एक दो वर्ष की बच्ची गायब हो गई थी। बच्ची का शव 48 घंटे बाद पड़ोस में रहने वाले एक शख्स के घर में बरामद हुआ है। बच्ची की लाश एक बैग में रखी हुई थी। आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
UP News: दो दिन से गायब बच्ची की हत्या, पड़ोसी के घर बैग में बंद मिली लाश, आरोपी फरार
Noida News: सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव के रहने वाले शिवकुमार की 2 वर्ष की मासूम बेटी मानसी शुक्रवार को अचानक से गायब हो गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
10 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 10 2023 3:25 PM)
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव के रहने वाले शिवकुमार की 2 वर्ष की मासूम बेटी मानसी शुक्रवार को अचानक से गायब हो गई। परिवार ने खूब ढूंढा आस पड़ोस में पूछा लेकिन मासूम मानसी नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले मे गुमशुदगी दर्ज कर ली और बच्चे की तलाश में जुट गए काफी तलाशने के बाद भी बच्ची नहीं मिली।
ADVERTISEMENT
वही रविवार को दोपहर में गांव के ही लोगों ने पुलिस को शिकायत दी कि पड़ोस के एक घर से बदबू आ रही है और बाहर से घर का ताला लगा हुआ है। जिसके बाद सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़ कमरे में जांच-पड़ताल की तो सबके होश उड़ गए। 48 घण्टे से गायब दो वर्षीय मासूम मानसी का शव कमरे में रखे एक बैग के अंदर बंद मिला। वहीं घर का मालिक और पीड़ित के पड़ोस में रहने वाला राघवेंद्र घर मे ताला लगाकर गायब है। बताया जा रहा है राघवेंद्र का परिवार 15 दिन पहले बलिया चला गया था।
वही एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि एक 2 वर्षीय बच्ची का शव पड़ोसी के ही कमरे में एक बैग में मिला है। उसके कमरे का ताला लगा हुआ था। आरोपी की तलाश की जा रही है जल्दी उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी को पकड़ने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि उसने बच्ची की हत्या किस वजह से की थी।
ADVERTISEMENT