UP Wife Murder: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की हत्या की, बोरे में भरी लाश और नदी में बहा दी!

UP Crime: पुलिस ने शरवन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो वे पुलिस को गुमराह करता रहा, पुलिस टीम ने जब शरवन से सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

04 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 4 2023 8:05 PM)

follow google news

Husband Killed Wife: जानकारी के मुताबिक श्रवण नाम के युवक ने अपनी पत्नी को मार डाला। श्रवण ने 2010 में शादी की थी और उसके 3 बच्चे भी हैं। श्रवण ने अपनी पत्नी को पहले तो गला दबा कर मार डाला और फिर लाश को ठिकाने लगाने के लिए पत्नी की लाश को बोरे में बंद की नदी में फेंक दिया था।

वादी निवासी धारागढी जिला अलीगढ ने थाना जेवर पर तहरीर दीथी कि उनकी पुत्री की हत्या उसके पति शरवन ने की है। कई दिनों से उनकी बेटी गायब है। शरवन नोएडा के छातगा थाना जेवर में रहता है। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके दामाद ने ही हत्या कर लाश को कहीं छुपा दिया है। 

पुलिस को ये खबर मिलते ही केस दर्ज कर लिया गया। जांच में पता चला कि सच में शरवन की पत्नी कई दिनों से लापता है। पुलिस ने शरवन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो वे पुलिस को गुमराह करता रहा। 

पुलिस टीम ने जब शरवन से सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। शरवन ने खुलासा किया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है। कत्ल के बाद पत्नी के शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया है। पूछताछ के आधार पर शव को एसडीआरएफ व गोताखोरो की मदद से यमुना नदी तथा अन्य स्थानों पर तलाश किया जा रहा है।

    follow google newsfollow whatsapp