Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक कारोबारी के बेटे की हत्या कर दी गई. कारोबारी का बेटा अपने परिवार के साथ दनकौर कोतवाली क्षेत्र में रहता था. वह करीब 8 दिन पहले लापता हो गए थे और अब उनकी हत्या की जानकारी मिली है. अब तक की जांच में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक की हत्या की वजह एक लड़की की फोटो बनी. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
Noida: गर्लफ्रेंड की फोटो डिलीट नहीं कर रहा था, बॉयफ्रेंड ने कर दी दोस्त की हत्या
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक कारोबारी के बेटे की हत्या कर दी गई.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
08 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:05 PM)
गायब होने के बाद लड़के ने स्टेटस डाला था
ADVERTISEMENT
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 जनवरी को उन्हें सूचना मिली कि एक लड़का लापता हो गया है. इसके बाद पुलिस की सर्विलांस टीम सक्रिय हो गयी. कुछ देर बाद लड़के ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टेटस पोस्ट किया. लड़के के परिवार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ वैभव
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, परिवार वालों को लगा कि उनका बेटा कहीं चला गया है, लेकिन पुलिस ने तलाश जारी रखी. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला. जिसमें वैभव सिंघल अकेले कहीं जाते नजर आ रहे थे. पुलिस ने आगे की जांच करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है.
वैभव की हत्या कैसे और क्यों की गई?
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि वैभव सिंघल के मोबाइल में एक लड़की की फोटो थी. वह फोटो एक आरोपी की गर्लफ्रेंड की थी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने फोटो डिलीट कराने के लिए वैभव सिंघल को फोन किया था. इसी दौरान हाथापाई हुई और उनकी हत्या कर दी गई.
आपको बता दें कि इस घटना के बाद वैभव के परिजनों ने बिलासपुर बाजार के व्यापारियों के साथ मिलकर दनकौर थाने का घेराव किया. पीड़ित परिवार ने नोएडा पुलिस और यूपी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझाने की कोशिश की. वैभव के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है.
वैभव की हत्या करने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़
दनकौर थाने में नारेबाजी के बाद वैभव की हत्या करने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपियों को गोली लग गई. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT