यूपी के गोंडा में सांड के हमले में किसान की मौत, मचान से गिरा कर मार डाला

UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव में जानवरों से खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की सांड के हमले में मौत हो गयी।

जांच जारी

जांच जारी

22 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 22 2023 4:25 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव में जानवरों से खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की सांड के हमले में मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अफसर के अनुसार इटियाथोक थाना क्षेत्र के मोहनपुर असिधा ग्राम पंचायत के कुहारन पुरवा निवासी सालिक राम यादव (55) छुट्टा मवेशियों से अपनी फसल को बचाने के लिए सोमवार की रात खेत में बने मचान पर मौजूद थे।

पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि देर रात खेत में आए एक सांड ने मचान को टक्कर मारकर गिरा दिया। मचान के साथ किसान भी नीचे जा गिरा। किसान के जमीन पर गिरते ही सांड ने उसे उठाकर पटक दिया। किसान की चीख सुनकर आस पड़ोस के खेत में मौजूद किसानों ने सांड को किसी तरह लाठी डंडे से भगाया।

एसएचओ ने बताया कि सालिक राम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। असपताल जाते समय सालिक राम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp