UP Crime: पैसे के लेन-देन में हुई भिड़ंत, दो किसानों ने एक दूसरे को मार डाला

Ghaziabad News: दो लोगों के बीच पांच लाख रुपए का लेनदेन था, विवाद इतना बढ़ा कि दोनों फावड़ा लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े और दोनों की मौत हो गई।

CrimeTak

03 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक खेत में एक किसान (Farmer) की लाश (Deadbody) और साथ ही दूसरा शख्स बुरी तरह घायल (Injured) हालत में तड़पता हुआ मिला। घायल को जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत (Death) हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों ही मरने वाले के बीच रुपयों का लेनदेन था जिसे लेकर वो आपस मे लड़ रहे थे और एक दूसरे को मौत के घाट उतार दिया।

इस मारपीट में एक शख्स की मौत मौके पर हो गई जबकि दूसरे शख्स की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ एसपी सिटी निपुण अग्रवाल भी पहुंचे। एसपी सिटी के मुताबिक बृजपाल और विकास नाम के दो लोगों में काफी समय से 5 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते सोमवार को फावड़ा लेकरे बृजपाल और विकास एक दूसरे पर टूट पड़े।

इस जानलेवा मारपीट में दोनो ने एक दूसरे को बुरी तरह घायल कर दिया। हमले में मौका ए वारदात पर ब्रजपाल की मौत हो गई और दूसरा शख्स विकास गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 

जिला अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर गौरव पाराशर के मुताबिक विकास नामक एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में लाया गया था। जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष थी और शरीर पर चोट के काफी निशान थे ऐसा लग रहा था कि किसी धारदार हथियार के साथ किसी भारी चीज से कई जगह वार किया गया है। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp