गाजियाबाद से मयंक गौड़ की रिपोर्ट
गाजियाबाद : पूरी रात सैकड़ों गाड़ियों ने रौंदा, सुबह खुरच-खुरचकर उठाए लाश के टुकड़े, अंगुली-कान के लोथड़े से पता चला ये जानवर नहीं, इंसान था
Ghaziabad : गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 9 पर हादसा. सड़क पार करते हुए इंसान को रौंदा. पूरी रात गाड़ियां कुचलती रहीं. सड़क से खुरच-खुरचकर निकाली गई लाशें, कान और एक उंगली से पता चला ये इंसान की लाश है.
ADVERTISEMENT
Ghaziabad : गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 9 पर पूरी रात गाड़ियां एक इंसान को कुचलती रहीं
16 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 16 2024 6:50 PM)
Ghaziabad News : दिल्ली से सटे गाजियाबाद की सड़क पर पूरी रात किसी इंसान को सैकड़ों गाड़ियां रौंदती रहीं. इस इंसानी जिस्म को इतना रौंदा गया कि सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो पहले यही लगा कि ये किसी जानवर की लाश होगी. क्योंकि मानव शरीर के अवशेष अब सड़क पर काफी पतली सी एक छोटी परत में चिपके थे. उसी दौरान एक इंसानी उंगली और कान पर नजर पड़ी तब अहसास हुआ कि ये किसी जानवर की नहीं बल्कि इंसान की लाश है. ये पता लगाना भी मुश्किल था कि ये कोई महिला है या पुरुष. कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था.
ADVERTISEMENT
पुलिस भी पहुंची तो सड़क से खुरच-खुरचकर लाश के टुकड़े उठाए ताकी उसका पोस्टमॉर्टम कराया जा सके. अब ये मरने वाला कौन था. कैसे ये हादसा हुआ. क्योंकि रात में उस सड़क पर काफी कोहरा था. ऐसे में कब, कैसे और किसके साथ ये एक्सीडेंट हुआ. इस बारे में पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी है. अब भले ही कैमरों से मरने वाले इंसान का पता चल जाए लेकिन उनका क्या जो जिंदा रहते हुए लाश पर गाड़ियां चलाते रहे. हो सकता है कि हादसे के बाद उसकी सांसें चल रही हों लेकिन किसी की मदद नहीं मिलने से धीरे-धीरे तेज रफ्तार से दौड़ती गाड़ियों के नीचे उसकी सांसें धीरे-धीरे थमती चलीं गईं हों.
गाजियाबाद के वेबसिटी एरिया के नेशनल हाइवे की है ये घटना
गाजियाबाद में दहलाने वाली ये घटना वेब सिटी थाना क्षेत्र की है. नेशनल हाइवे-9 पर तेज रफ्तार से आने वाली सैकड़ों गाड़ियों ने पूरी रात किसी के जिस्म को कुचलती रहीं. रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल हाइवे-9 की सफाई करने वाली टीम जब वहां पहुंची तो देखकर दंग रह गई. कोई लाश क्षत-विक्षत पड़ी थी. और लगातार तेज रफ्तार वाहन यहां से गुजर रहे थे. लेकिन उसी दौरान जब लाश के पास एक इंसानी उंगली और कान पर नजर पड़ी तब पता चला कि मरने वाला कोई इंसान ही था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
CCTV से मरने वाली की पहचान की कोशिश
पुलिस को आशंका है कि बीती 15 जनवरी की देर रात ये हादसा हुआ होगा. मरने वाला पैदल ही सड़क पार कर रहा होगा. क्योंकि हादसे वाली जगह पर किसी भी वाहन के क्षतिग्रस्त होने के निशान नहीं हैं. ऐसे में हादसे के बाद वहां से गुजर रहे किसी वाहन ने ना खुद को रोका और ना ही पुलिस को सूचना देने की जहमत उठाई. बस वहां से लोग गुजरते रहे और एक इंसान की मौत से लेकर उसकी लाश के चिथड़े उड़ते रहे. पुलिस ने बताया कि शव के कुछ खाल, बाल और मानव शरीर की अंगुलियों के कुछ हिस्से सड़क से चिपके हुए मिले हैं. इस पूरे मामले में एसीपी बेव सिटी सलोनी अग्रवाल के अनुसार, मौके पर नेशनल हाईवे से चिपका हुआ शव मिला है. अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन इलाके में नेशनल हाईवे के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
ADVERTISEMENT