Ghaziabad Crime: गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी जबकि इस हादसे के दौरान तीन कारें एक दूसरे से टकरा गयीं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गाजियाबाद में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बच्चे की मौत, तीन कारें आपस में टकराईं
UP Crime News: गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी जबकि इस हादसे के दौरान तीन कारें एक दूसरे से टकरा गयीं।
ADVERTISEMENT
Photo
02 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 2 2023 12:50 AM)
मसूरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नरेश कुमार ने बताया कि यह हादसा मसूरी थाना क्षेत्र के सिकरौदा गांव के पास हुआ जब तेज रफ्तार कार ने इसी गांव के समध (आठ) नामक बच्चे को टक्कर मार दी।
ADVERTISEMENT
उनके अनुसार यह बच्चा आज सुबह अपने गांव से खेलने के लिए जैसे ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंचा, एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। घायल बच्चे को बचाने के प्रयास में उसी लेन में चल रहीं तीन अन्य कारें एक-दूसरे से टकरा गयीं।
कुमार ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक कार लेकर भाग गया। एक्सप्रेस वे पर यातायात काफी देर तक अवरुद्ध रहा। वाहनों को क्रेन से हटाया गया। कार में सवार दो यात्रियों को चोटें भी आईं।
(PTI)
ADVERTISEMENT