वहाब कुत्ते के गले में 'श्रीराम' नाम का पटका डालकर उसको घुमा रहा था, पुलिस ने भेजा जेल

UP News: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को वहाब खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है

Crime Tak

Crime Tak

23 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 23 2024 11:20 AM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को वहाब खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये शख्स कुत्ते के गले में श्रीराम नाम का पटका डालकर घुमा रहा था. इससे माहौल खराब होने का अंदेशा था। ऐसी शिकायतें आने पर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.

इंदिरापुरम इलाके के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, 'सोमवार शाम डायल-112 से कौशांबी थाने को सूचना मिली कि वैशाली चौकी इलाके में एक विशेष धर्म का व्यक्ति एक कुत्ते के बच्चे को गले में राम नाम की पट्टिका लटकाकर ले जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कौशांबी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शिकायत को सही पाया. उस शख्स को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान वहाब के रूप में हुई. वह मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है और वैशाली में अपने रिश्तेदार के यहां पनीर बेचने का काम करता है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की इस हरकत से माहौल खराब हो सकता था. इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp