Ghaziabad Daughter Killed Father: कत्ल (Murder) के इस मामले में हैरानी की बात ये है कि लड़की (Girl) के मृतक बुजुर्ग पिता (Father) कैंसर (Cancer) से पीड़ित थे। पिता की हत्या (Murder) उसी की गोद ली हुई (Adopted) नाबालिग पुत्री (Minor) और उसके प्रेमी (Boyfriend) ने मिलकर की थी। इस वारदात के दिन पहले दोनों ने घर मे अकेले मौजूद कैंसर पीड़ित पिता के मुंह को ब्राउन पैकिंग टेप से बंद कर दिया। पिता के हाथ पैर बांध दिए और फिर उनका गला दबाकर कत्ल कर दिया।
UP Crime: Love Affair में पिता की रोक-टोक गुज़री नागवार, बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को मार डाला
Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में एक नाबालिग बेटी को अपने पिता द्वारा उसके प्रेम प्रसंग को लेकर रोक टोक करना इतना नागवार गुजरा की उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
30 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)
पुलिस ने घटना की जांच के बाद हत्यारोपी नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल वैशाली में रहने वाले मृतक अनिल सक्सेना के कोई बच्चा नहीं था लिहाजा उन्होने एक बच्ची को गोद लिया था इसी गोद ली हुई बच्ची ने अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
22 सितंबर को गाजियाबाद के पॉश इलाके वैशाली सेक्टर 4 के एक घर मे बुजुर्ग की लाश मिली थी। जांच में पता चला कि उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जांच शुरु की तो सीसीटीवी में मृतक की बेटी एक लड़के के साथ घबराई हुई घर से जाती हुई नजर आई थी। जिसके बाद से ही पुलिस बेटी और उसके साथी की तलाश में जुटी थी। जिसके बाद पुलिस ने बेटी और उसके प्रेमी राहुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राहुल महाराष्ट्र का रहने वाला है।
गिरफ्तारी के बाद दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लड़की के पिता दोनों के प्रेम संबंधों पर ऐतराज जताते थे। लड़की को राहुल से बातचीत करने से रोका टोका जाता था। जिसके चलते 22 तारीख को लड़की का प्रेमी राहुल उनके घर पहुंचा और लड़की और राहुल ने मिलकर अनिल सक्सेना की गला दबाकर हत्या कर दी।
हैरानी की बात ये है कि नाबालिग बेटी का इससे पहले भी एक प्रेम प्रसंग था और वो उस लड़के के साथ भी घर से भाग गई थी। उस घटना के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था और उसके पहले प्रेमी को जेल भेज दिया गया था जो अभी भी जेल में है। गिरफ्तार प्रेमी महज 5 वी कक्षा तक पढा लिखा है और उसकी लड़की से बातचीत सोशल मीडिया पर कुछ महीने पहले ही बातचीत शुरू हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था।
ADVERTISEMENT