Ghaziabad Farmer Murder: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक बुजुर्ग किसान (Farmer) की पीट-पीटकर (Beaten) हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। 58 साल के बुजुर्ग किसान की हत्या तब की गई जब वो खेतों पर अपनी फसल की देखभाल के लिए गए थे। राजपाल की मंगलवार देर रात अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को पास बह रही नाली फेंक दिया।
UP Crime: गाजियाबाद में किसान की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार
Ghaziabad Murder: मृतक के बेटे के मुताबिक कत्ल के इस मामले में गाजियाबाद पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में ही उलझी रही और दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताती रही।
ADVERTISEMENT
19 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
पुलिस के मुताबिक राजपाल के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया हैं और बाद में गला दबाकर हत्या की गयी है। दरअसल मंगलवार देर रात 9:00 से 9:30 बजे के बीच जब राजपाल रात के समय अपने खेतों की रखवाली के लिए गए हुए थे। इसी दौरान हमलावरों ने किसान पर हमला बोल दया।
ADVERTISEMENT
इससे पहले कि राजपाल कुछ समझ पाते पीट-पीटकर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनको मौत के घाट उतार दिया। किसान की हत्या से पूरे गांव में शोर मच गया। राजपाल के परिजनों ने खेतों में पिता की तलाश शुरु की तो उनकी लाश एक नाले में पड़ी मिली।
राजपाल के परिजनों ने खेत के आस पास रहने वाले कुछ लोगों पर हत्या का शक जताया है। राजपाल के बेटे के मुताबिक कत्ल के इस मामले में गाजियाबाद पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में ही उलझी रही और दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताती रही। राजपाल के बेटे के अनुसार उनका आसपास के क्षेत्र वालों से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था पर वह पिता के कहने पर ही विवाद में नहीं पड़ना चाहते थे उन्हें अपने पड़ोसी खेती करने वालों पर ही शक है।
कत्ल की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीओ मोदीनगर सुनील सिंह ने बताया कि मृतक किसान राजपाल के सिर और गले पर चोटों के निशान हैं। मृतक के परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत दी गई है जिसमे कुछ लोगो पर हत्या का शक परिवार द्वारा जताया गया है और पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
ADVERTISEMENT