UP News: गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करने के बाद गंग नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गाजियाबाद दर्दनाक: पत्नी से वीडियो कॉल करने के बाद नहर में कूदकर जान दी
Ghaziabad: गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करने के बाद गंग नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली।
ADVERTISEMENT
Photo
24 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 24 2023 8:25 AM)
मुरादनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मुकेश सोलंकी ने कहा, ‘‘शुक्रवार रात गंग नहर में कूदकर जान देने वाले मृतक की पहचान नोएडा निवासी संजय गुलाटी (47) के रूप में हुई है।’’
ADVERTISEMENT
थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘यह कदम उठाने से पहले संजय ने अपने फोन से वीडियो कॉल पर अपनी पत्नी से बात की और उसे अलविदा कहा। उसने अपनी पत्नी से यह भी कहा कि वह अपनी जिंदगी से छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या कर रहा है।’’
मुरादनगर थाने पहुंची संजय की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसने पहले भी ऐसी कॉल की थी लेकिन उसने कभी पहले ऐसा कदम नहीं उठाया।
पुलिस ने नहर के पुल के पास खड़ी उसकी कार बरामद कर परिजनों को सौंप दी है। पुलिस ने शव का पता लगाने के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया है।
सोलंकी ने कहा, ‘‘पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण आज शाम बचाव अभियान बंद कर दिया गया है। हम कल फिर से अपने प्रयास शुरू करेंगे।’’
(PTI)
ADVERTISEMENT