UP Crime News: गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने हत्या (Murder) की वारदात से पर्दा हटाते हुए चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी (Accused) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। कत्ल की जो वजह सामने आई है वो बेहद हैरान करने वाली है। दरअसल दोस्त ने दोस्त को शराब की बोतल लाने से इन्कार करने पर मौत के घाट उतार दिया।
UP Crime: शराब की बोतल लाने से किया इंकार तो कर दी दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Ghaziabad Murder: दो दोस्त शराब पी रहे थे इस दौरान शराब खत्म हो गई और दोस्त ने दोस्त से शराब लाने को कहा, साथी ने शराब लाने से इनकार किया तो दोस्त ने हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
16 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)
दरअसल मोदीनगर के ग्राम तिबडा रोड पर गन्ने के खेत में अज्ञात व्यक्ति की लहूलुहान लाश मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से पता चला कि मृतक का नाम राकेश सिंह था। 55 साल का राकेश नन्दनगरी का रहने वाला था।
ADVERTISEMENT
इस सनसनीखेज कत्ल के खुलासे के लिए पुलिस कमिश्नर ने पुलिस की 2 टीमों का गठन किया गया था। टीम ने जांच शुरु की तो पता चला कि राकेश को आखिरी बार गौरव सिंह के साथ देखा गया था। 23 सला का गौरव सिंह भी नन्दनगरी मोदीनगर का रहने वाला था और राकेश का दोस्त था। पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर गौरव को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी गौरव से सख्ती से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। गौरव ने कबूल किया कि उसने की अपने साथी राकेश की हत्या की थी। खुलासा हुआ कि शनिवार रात को दोनों ने साथ वैठकर शराब पी थी। शराब पीने के दौरान ही दोनों में और शराब लाने को लेकर झगडा और कहासुनी शुरु हो गयी थी।
इसी झगड़े में राकेश ने गौरव को गालियां देना शुरु कर दिया। गुस्से में आकर गौरव ने ईंट उठाकर मृतक राकेश के सिर पर कई वार किए। इस हमले में राकेश लहुलुहान होकर बेहोश हो गया। गौरव राकेश को इसी हालत में छोडकर ईंट को दूसरे खेत में फेककतर फरार हो गया। गौरव ने राकेश के मोबाइल का सिम निकाला और उसको भी तोड़ दिया।
ADVERTISEMENT