उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में झगड़े में क़त्ल, 22 साल के युवक को चाकू से गोदकर मार डाला

UP CRIME NEWS: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में तीन युवकों ने झगड़े के बाद 22 वर्षीय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

Photo

Photo

24 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 24 2023 9:25 PM)

follow google news

UP GHAZIABAD MURDER: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में तीन युवकों ने झगड़े के बाद 22 वर्षीय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के नसीब कॉलोनी में सोमवार रात की है।

अपर पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सोमवार रात किसी मुद्दे पर तीखी बहस के बाद विक्की, गोलू और करण नाम के तीन लोगों ने जितेंद्र (22) को कथित तौर पर चाकू घोंप दिया।

स्थानीय लोगों की मदद से परिवार के सदस्यों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp