यूपी के सुल्तानपुर में हुई आप सांसद संजय सिंह की पेशी, कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ से सुलतानपुर की अदालत में हुए पेश

UP Delhi News: राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को एक पुराने लंबित मामले में सुनवाई के लिये बुधवार को दिल्ली से कड़ी सुरक्षा के बीच सुलतानपुर की एमपी-एमएलए अदालत लाया गया।

जांच जारी

जांच जारी

07 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:00 PM)

follow google news

UP Delhi New: दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को एक पुराने लंबित मामले में सुनवाई के लिये बुधवार को दिल्ली से कड़ी सुरक्षा के बीच सुलतानपुर की एमपी-एमएलए अदालत लाया गया। सिंह के वकील मदन सिंह ने बताया कि आप नेता को विशेष दंडाधिकारी योगेश यादव की अदालत में पेश किया गया, जहां उनका बयान दर्ज करने के बाद उन्हें अदालत से दिल्ली भेज दिया गया।

दिल्ली से कड़ी सुरक्षा के बीच सुलतानपुर में पेशी

उन्होंने बताया कि अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 14 फरवरी तय की है। आप राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें ट्रेन से सुल्तानपुर लाया गया। सिंह के खिलाफ वर्ष 2008 में 'घेरा डालो, डेरा डालो' अभियान के बाद शहर के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। 

ट्रेन से सुल्तानपुर लाया गया

यह मुकदमा भारतीय दंड विधान की धारा 341 (गलत तरीके से रोकना), 353 (विशेष रूप से एक लोक सेवक को रोकने के लिए आपराधिक बल का उपयोग करना) सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया था। दिल्ली में आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सिंह वर्तमान में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp