UP Murder Case: ननदोई के साथ अवैध संबंधों के चक्कर में पति की गला घोंटकर हत्या

UP Murder Case: पत्नी को हुआ बहनोई से प्यार तो घोंट दिया अपने पति का गला और ले ली उसकी जान.

Social Media

Social Media

12 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 12 2023 1:22 PM)

follow google news

UP Murder Case: यूपी (Uttar Pradesh) के मोहकम पुरवा गांव से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाली महिला का दिल जब अपने ननदोई पर आ गया तो रिश्तों की मर्यादा तार तार हो गयी और दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए। इसकी भनक जब उसके पति को लगी तो उसने प्यार से समझाया लेकिन पति को अपने अवैध संबंधों में बाधक बनता देख अपने प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपने ही पति की हत्या (Murder) कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके बहनोई को गिरफ्तार किया है। मोहकम पुरवा गांव की पप्पू कुशवाहा की पत्नी शान्ती और उसका सगा बहनोई चंद्रकिशोर को पुलिस ने पप्पू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल 9 मार्च को पप्पू जानवरों के लिए घास लेने के लिए घर से निकला था लेकिन कुछ समय बाद परिजनों को सूचना मिली कि पप्पू पेड़ से गिरकर जख्मी हो गया है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पप्पू की मौत हो चुकी थी. पडोस में पत्नी बैठी विलाप कर रही थी। इस मामले में मृतक के पिता रामाधीन कुशवाहा ने पुलिस में अपनी बहु और दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा की उसके बेटे की मौत नहीं हत्या की गई है(Wife Killed Husband)


 



UP Murder Case: जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी शांति व उसके ननदोई चन्दकिशोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी शांति और उसके ननदोई चन्दकिशोर ने घात लगाकर पहले दुपट्टे से गला कसा फिर सिर पर ईंट से वार कर दिया जिससे पप्पू की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हत्या का आरोपी चन्दकिशोर लगभग दस वर्ष पहले मोहकमपुर में अपना घर बना कर रहने लगा था जिसके कुछ समय बाद आरोपी की पत्नी सुनीता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी जिसके बाद से उसका मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। इस बात को लेकर पप्पू एतराज करता था। पति को अवैध संबंध में बाधक बनता देखकर दोनों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईट भी बरामद की है। पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई करने में जुटी है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp