UP Crime News: महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर सोमवार को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि मामले में युवक की प्रेमिका समेत उसके परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार मृत युवक की पहचान सुनील शर्मा (35) के रूप में की गयी है। रविवार की शाम घर से खाना खाने के बाद सुनील शर्मा अपनी आटा चक्की पर सोने चले गये और सोमवार की सुबह जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की।
बॉयफ्रेंड को बुलाया घर, हत्या कर लाश बोरे में छुपा दी, प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका समेत चार गिरफ्तार
UP Crime News: महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर सोमवार को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
25 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 25 2023 4:50 PM)
युवक की प्रेमिका समेत परिवार के चार गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
खोजबीन के बाद भी परिजनों को सुनील शर्मा का कुछ पता नहीं चला। कुछ ग्रामीणों के अनुसार सुनील शर्मा को रात में एक लड़की के घर के पास देखा गया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुनील शर्मा का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुरुआती जांच में जब पुलिस ने लड़की के परिवार से पूछताछ शुरू की तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इसके बाद पूछताछ के लिए परिवार के सदस्यों को पुलिस थाना ले जाया गया। पूछाताछ के बाद जब पुलिस ने लड़की के घर की तलाशी ली तो उसे घर के अंदर एक बोरे में शव मिला और शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे।
घर के अंदर एक बोरे में शव मिला
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुनील शर्मा के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है, जिसके बाद पुलिस ने कथित प्रेमिका समेत उसके पिता वीरेंद्र गिरि, भाई यशवंत गिरि और मां शकुंतला देवी को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT