टेंपो के नीचे आया कुत्ता, पलट गया टेंपो, हादसे में समाजवादी पार्टी के युवा नेता की मौत, दो घायल

UP Crime News: बलिया जिले के खेजुरी थानाक्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह एक टेम्पो के असंतुलित होकर पलट जाने से समाजवादी पार्टी के एक युवा नेता की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

30 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 30 2023 2:25 PM)

follow google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के खेजुरी थानाक्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह एक टेम्पो के असंतुलित होकर पलट जाने से समाजवादी पार्टी (सपा) के एक युवा नेता की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार खेजुरी थानाक्षेत्र के खड़सरा गांव में शनिवार सुबह एक टेम्पो के नीचे से सड़क पार कर रहा एक कुत्ता फंस गया जिससे टेम्पो असंतुलित होकर पलट गया। 

टेम्पो के नीचे से सड़क पार कर रहा एक कुत्ता फंस गया

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में टेम्पो सवार सुनील यादव (46) की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिकंदरपुर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय टेम्पो सिकंदरपुर की तरफ जा रही था।

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया 

सपा के एक नेता ने बताया कि सुनील यादव बजरंग डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सपा छात्र सभा के भी जिला अध्यक्ष रहे हैं। सपा के प्रदेश सचिव आद्या शंकर यादव की अध्यक्षता में हुई एक शोक सभा में सुनील यादव की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया गया। आद्या शंकर यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सपा ने एक जुझारू युवा नेता खो दिया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp