झोपड़ी में क़त्ल, देवरिया में सोते समय युवक की हत्या, सिर पर किया खूनी हमला

UP MURDER NEWS: देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात अपने घर से करीब सौ मीटर दूर झोपड़ी में सो रहे एक युवक के सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गयी।

Photo

Photo

15 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 15 2023 6:45 PM)

follow google news

UP DEORIA MURDER: देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात अपने घर से करीब सौ मीटर दूर झोपड़ी में सो रहे एक युवक के सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

भटनी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बलुआ अफगान गांव के निवासी हंस नाथ तिवारी (30) शनिवार-रविवार की रात घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर अपने खेत में बनी झोपड़ी में सोये थे।

उन्होंने कहा कि रात को किसी ने सिर पर प्रहार कर दिया जिससे हंस नाथ तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये।

दीपक कुमार ने बताया कि परिजन घायल तिवारी को लेकर पहले महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में उपचार के दौरान रात को लगभग एक बजे युवक की मौत हो गयी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया और इस सिलसिले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ संबंधित धारा में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि घटना की हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है और बहुत जल्द इसका राजफाश हो जाएगा।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp