UP Crime News: मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में कांधला नगर पालिका अध्यक्ष पद का टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध भाजपा के एक नेता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
UP Crime News: टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध भाजपा नेता ने की जहर खाकर खुदकुशी
मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में कांधला नगर पालिका अध्यक्ष पद का टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध भाजपा के एक नेता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
ADVERTISEMENT
टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध भाजपा नेता ने की जहर खाकर खुदकुशी
18 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 18 2023 6:00 AM)
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कांधला के रहने वाले दीपक सैनी (26) ने रविवार को जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
सैनी के परिजन के मुताबिक उसने भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये टिकट मांगा था । उन्होंने बताया कि टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया।
परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। ये जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या वजह यही है या फिर कोई और।
ADVERTISEMENT