UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के रेवती कस्बे के कोलनाला के निकट दो मोटरसाइकिलों की आपसी टक्कर में एक लेखपाल समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के बलिया में दो बाइक की आपस में टक्कर, लेखपाल समेत दो की मौत
UP Crime: उत्तर प्रदेश के बलिया के कोलनाला के पास दो मोटरसाइकिलों की आपसी टक्कर में एक लेखपाल समेत दो लोगों की मौत हो गयी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
12 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 12 2024 9:25 PM)
दो मोटरसाइकिलों में टक्कर
ADVERTISEMENT
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के रेवती कस्बा के कोलनाला के निकट दो मोटर साइकिलों की बृहस्पतिवार की रात टक्कर हो गई, जिसमें बैरिया तहसील में लेखपाल शिवमंगल राम (56) और अमन (17) सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
लेखपाल समेत दो लोगों की मौत
सीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) रेवती पहुंचाया, जिसमें शिवमंगल राम व अमन की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
(PTI)
ADVERTISEMENT