यूपी के लखीमपुर में दर्दनाक हादसा, धुएं में दम घुटने से दो बच्‍चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर

UP Crime: लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी कस्बे में कोयले के धुएं से दम घुटने से दो बच्‍चों की मौत हो गयी और उनके माता-पिता की हालत गंभीर है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

09 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 9 2024 2:25 PM)

follow google news

UP Crime News: लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी कस्बे में कोयले के धुएं से दम घुटने से दो बच्‍चों की मौत हो गयी और उनके माता-पिता की हालत गंभीर है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सोमवार की रात ठंड से बचने के लिए मैलानी कस्बा निवासी रमेश और उसकी पत्नी रेनू ने बिना वेंटिलेशन वाले कमरे में कोयले जलाया और अपने दोनों बच्‍चों बेटी अंशिका (आठ) और बेटे कृष्णा (सात) के साथ सो गये।

दम घुटने से दो बच्‍चों की मौत

मंगलवार की सुबह जब रमेश की भाभी ने कोई हलचल न होने पर उनका कमरा खटखटाया तो यह दुखद घटना सामने आयी। पुलिस के अनुसार, किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला गया तो रमेश, रेनू और दोनों बच्चे बेहोश मिले। सभी को तुरंत मैलानी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अंशिका और कृष्णा को मृत घोषित कर दिया गया।

रमेश, रेनू और दोनों बच्चे बेहोश मिले

हादसे में रमेश और रेनू को गंभीर हालत में खीरी जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर मैलानी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच की। त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp