यूपी के बहराइच में सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल सहित तीन की मौत, दो घायल

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये।

जांच जारी

जांच जारी

12 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 12 2023 7:30 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात मदन कोठी के पास की है और मृतकों की पहचान गाजीपुर निवासी सुरेश कुमार त्यागी (50), उनके बेटे बासू (दो), बहराइच निवासी एवं उनकी कार के चालक याकूब के रूप में हुई है।

हेड कांस्टेबल समेत तीन लोगों की मौत

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि छुट्टी पर अपने घर (गाजीपुर) गये त्यागी सोमवार को ड्यूटी के लिए कार से अपनी पत्नी, दो बेटों के साथ वापस बहराइज आ रहे थे। उन्होंने बताया कि करीब एक बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस सभी को बहराइच जिला अस्पताल ले गई, जहां त्यागी के बेटे को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य सभी को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

कार के चालक याकूब की मौत

उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान त्यागी और याकूब की भी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल त्यागी की पत्नी का इलाज चल रहा है और दूसरे बेटे की हालत स्थिर है। एएसपी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरेश बहराइच जिले के रिसिया थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp