UP Honeytrap: बरेली जिले की पुलिस ने दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूलने वाले गिरोह की दो महिला सदस्यों और एक पुरुष को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस की एक अधिकारी ने बताया कि ‘हनी ट्रैप’ में फंसाने के इन आरोपियों के पास से पुलिस की एक वर्दी, कारतूस के साथ एक तमंचा,तीन मोबाइल फोन व अपराध में इस्तेमाल कार बरामद की गयी।
बेडरूम, हुस्न और ब्लैकमेलिंग का जाल, बरेली में हनी ट्रैप गैंग का खुलासा, ये लड़कियाँ ऐसा जाल बिछाती हैं कि शिकार बच ना पाये!
UP Crime: बरेली जिले की पुलिस ने दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूलने वाले गिरोह की दो महिला सदस्यों और एक पुरुष को सोमवार को गिरफ्तार किया।
ADVERTISEMENT
Photo
09 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 9 2024 7:05 AM)
बरेली नगर क्षेत्र-तृतीय की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनीता चौहान ने बताया कि रविवार को इज्जत नगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर निवासी अतुल कुमार मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी बब्बू,अलीशा और गुड़िया उर्फ नेहा ने उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर जबरन उनके खाते से 25 हजार रुपये अलीशा के खाते में स्थानांतरित करा लिये।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चौहान के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उनसे वसूली करते थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बब्बू ने बताया कि वह दरोगा की वर्दी पहनकर पीड़ित के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी देता था।
बारादरी थाना के एसएचओ अमित पांडे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाले वादी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह शुक्रवार शाम निजी कार्य से रुहेलखंड विश्वविद्यालय गेट की तरफ जा रहे थे।शिकायत के मुताबिक इस दौरान ऋण को लेकर परिचय में आई गुड़िया उर्फ नेहा ने कहा कि उसे बारादरी के नूरी नगर गौटिया में रहने वाली अलीशा के घर जाना है। बैंक कर्मी मदद करते हुए महिला को अलीशा के घर लेकर पहुंचे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि घर पहुंचने पर गुड़िया ने चाय की बात कहकर अंदर बुलाया और अलीशा से परिचय कराया। इसके बाद पुलिस की वर्दी में दो युवक आ धमके। गलत काम का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे। दोनों महिलाएं भी लिपटने लगी और एक वीडियो बनाने लगा। इसके बाद आरोपियों ने तमंचा सटाकर रंगदारी मांगी।
पांडे ने तहरीर के हवाले से बताया कि आरोपियों ने तमंचे की नोक पर पासवर्ड पूछकर 25 हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से खाते में हस्तांरित करा लिये। पुलिस से शिकायत पर बदनाम करने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों का एक साथी बदायूं निवासी जुबैर भाग निकला। एसएचओ ने यह भी बताया कि आरोपी बब्बू गिरोह का सरगना है। उस पर बरेली के साथ शाहजहांपुर के कटरा, सदर, तिलहर थाने में दुष्कर्म व अन्य गंभीर धाराओं में नौ मुकदमे दर्ज हैं।
(PTI)
ADVERTISEMENT