UP CRIME NEWS : प्यार किया किसी ने, जहर खाया किसी ने!

पुलिस युवक की दबिश से परेशान डर महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ मिल कर खुदकुशी की कोशिश की, For more crime news Hindi, UP crime samachar and viral webstories on CrimeTak.in

CrimeTak

25 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)

follow google news

दुष्यंत त्यागी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

CRIME NEWS : पुलिस से डर कर एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ मिल कर खुदकुशी की कोशिश की। ये वाक्या है यूपी के बागपत का। मां-बेटियों को तुरंत मेरठ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की हालत नाजुक है।

पूरा मामला जानिए

मामला थाना छपरौली क्षेत्र के बाछोड़ इलाके का है। यहां गांव के एक युवक का पड़ोस की लड़की के साथ अफेयर था। वह उसे लेकर फरार हो गया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने थाने में FIR दर्ज करवाई। 3 मई को जब पुलिस युवक के घर दबिश देने पहुंची तो उसकी मां ने घबराकर दोनों बेटियों के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया।

उन्हें पास के ही सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन तीनों की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया। फिलहाल तीनों का इलाज जारी है।

    follow google newsfollow whatsapp