UP Crime News: शामली जिले से होकर बहने वाली यमुना नदी से अवैध रेत खनन को रोकने के कर्तव्य निर्वहन में कथित लापरवाही बरतने के आरोप में कैराना पुलिस थाना के प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
शामली में थानेदार करवा रहा था अवैध रेत खनन, थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों सस्पेंड
UP Crime News: यमुना नदी से अवैध रेत खनन को रोकने के कर्तव्य निर्वहन में कथित लापरवाही बरतने के आरोप में कैराना पुलिस थाना के प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
22 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:40 PM)
अधिकारियों ने बताया कि निलंबित पुलिस कर्मियों में कैराना पुलिस थाना के प्रभारी विपिन कुमार मौर्य, कांस्टेबल मुकेश कुमार और अजय कुमार शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र के बसेड़ा और मंडावर गांवों में यमुना नदी में अवैध रेत खनन को रोकने के कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के चलते इन कर्मियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध खनन की जांच के दौरान यमुना नदी से अवैध रेत खनन की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई और पुलिसकर्मी शामिल पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
(PTI)
ADVERTISEMENT