शाहजहांपुर से विनय पांडेय की रिपोर्ट
यूपी का ऑनलाइन कैब बुकिंग करने वाला गैंग, कैब ड्राइवरों के खून का प्यासा गिरोह, पुलिस का खुलासा चौंकाने वाला है!
UP Murder: यूपी का ये गैंग बेहद शातिर है, ये गैंग कैब बुक करता है और फिर मिलती है कैब ड्राइवर की लाश।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
22 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 22 2023 5:05 PM)
UP Murder News: यूपी के शाहजहांपुर में 6 दिन पहले एक इको कार का चालक कार समेत लापता हो गया था। लापता ड्राइवर का कोई सुराग नही लगा तो परिजनों ने पुलिस को खबर दी। दरअसल ये ईको कार बरेली का रहना वाला ड्राइवर शिवम गुप्ता चलाता था। बरेली पुलिस अभी शिवम की तलाश कर ही रही थी कि शाहजहांपुर के कटरा इलाके में 16 नवंबर 2023 को रेलवे फाटक के पास पुलिस को खून से लथपथ एक लाश मिली।
ADVERTISEMENT
यै गैंगनलाइन कैब बुक करता है
शाहजहांपुर पुलिस ने लाश के मिले लाइसेंस से शिनाख्त की तो पता चला कि मृतक का नाम शिवम गुप्ता है। शिवम बरेली के फरीदपुर का रहने वाला था। पुलिस टीम को समझते देर नहीं लगी कि शिवम का कत्ल किया गया है। सवाल ये था कि आखिर कैब ड्राइवर शिवम गुप्ता का कत्ल किसने किया। जांच के दौरान पुलिस ने शिवम के परिजनों को बुलाया और लाश परिवार के हवाले कर दी। शिवम के परिजनों ने शक जताया कि सिवम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि शिवम की बहन के ससुराल वालों ने कराई है।
जंगल में मिली ड्राइवर की लाश
अब पुलिस को हत्या का मोटिव और कातिलों की तलाश करनी थी। जल्द ही पुलिस ने शिवम गुप्ता की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा कर दिया। गाड़ी के चालक की कार लूटकर उसकी हत्या कर देने के मामले में आज पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक नाबालिक को हिरासत में लिया है। हत्या के दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी क्रिमिनल किस्म के हैं और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं। प्लान के मुताबिक लुटेरों के इस गैंग ने कार लूट का प्लान बनाया और बरेली से ऑनलाइन कैब की बुकिंग की।
बरेली से शाहजहांपुर का खूनी सफर
पुलिस को शिवम के मोबाइल की जांच में पता चला कि लुटेरों ने कैब की बुकिंग 1000 रुपए में की थी। तीनों आरोपी कैब में बैठकर शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए। लुटेरों ने शाहजहांपुर के कटरा इलाके में सुनसान जगह देखकर धारदार हथियार से शिवम की हत्या कर दी और कार लूट कर फरार हो गए। शाहजहांपुर पुलिस ने कैब बुकिंग में इस्तेमाल किए गए नंबरों को सर्विलांस पर लगाया तो तीनों लुटेरों की जानकारी मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने कत्ल में शामिल नाबालिग को हिरासत में ले लिया।
कत्ल किया और कैब लूट ली
पुलिस ने लूटी गई कार बरामद कर ली है और दोनों फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने ये भी खुलासा किया कि ये गैंग कार का इस्तेमाल लूटपाट में करना चाहता था। शाहजहांपुर के अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि:
पुलिस को सूचना मिली थी की एक अज्ञात युवक का शव थाना कटरा क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास पड़ा हुआ है। पुलिस को उसकी जेब से ड्राइविंग लाइसेंस मिला इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मोबाइल सर्विलांस से घटना का खुलासा किया है। इसमें एक बाल अपचारी को पकड़ा गया है बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है। लूट गई इको कार बरामद है।
ADVERTISEMENT