इटावा से अमित तिवारी की रिपोर्ट
कमरा नंबर 302 का क़त्ल कनेक्शन, सैफई मेडिकल स्टूडेंट के मर्डर से सनसनी, हत्या कर सड़क किनारे फेंकी प्रिया की लाश
UP Crime: सैफई मेडिकल कॉलेज की पैरामेडिकल छात्रा की हत्या कर कातिल शव सड़क के किनारे फेंक गए, छात्रों ने हंगामा शुरु किया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
15 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 15 2024 10:35 AM)
UP Medical Student Murder: इटावा की सैफई मेडिकल कॉलेज। 22 साल की प्रिया गुरुवार दोपहर बड़ी हड़बड़ाहट में थी। हॉस्टल के कमरे में उसने अपना मोबाइल फोन अपनी सहेली मधु (बदला नाम) के हाथों में दिया और हॉस्टल से बाहर निकल गई। प्रिया ने मधु को बोला कि वो थोड़ी देर में वापस आएगी। दोपहर से शाम हो गई लेकिन प्रिया हॉस्यल वापस नहीं आई। मधु (बदला नाम) परेशान थी कि आखिर प्रिया कहां चली गई। वो लगातार रुम मे चहलकदमी कर रही थी।
ADVERTISEMENT
पैरामेडिकल छात्रा की हत्या
इधर मधु (बदला नाम) प्रिया के इंतज़ार में थी। वहीं सैफई मेडिकल कॉलेज से करीब 10 किलोमीटर दूर वैदपुरा इलाके में पुलिस को एक लड़की की लाश मिलने की खबर मिली। ये लाश राहगीरों ने नहर वाले पुलिस के पास डिवाइडर के किनारे पड़ी थी। लड़की का शव लहूलुहान हालत में था। शव के पास में ही एक सफेद कोट पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस को अंदाजा हो गया कि ये शव किसी मेडिकल छात्रा का है।
शव सड़क किनारे फेंका
पुलिस टीम ने तुर्त शव मिलने की खबर यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी। प्रबंधन ने मौके पर लड़की की पहचान कर ली। ये लाश किसी औरक की नहीं बल्कि प्रिया की ही थी। प्रिया मिश्रा यूपी के औरैया की रहने वाली थी। 22 साल की प्रिया सैफई मेडिकल कॉलेज की पैरामेडिकल छात्रा थी। जो कि नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। प्रिया का कॉलेज में ये पहला साल था।
हॉस्टल के कमरा नंबर 302 का राज़
मौके पर शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि प्रिया के शव को किसी गाड़ी से लाकर यहां फेंका गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि प्रिया की गर्दन के पास चोट के निशान हैं। गन शॉट भी होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल रेप जैसी किसी वारदात से इनकार किया है। इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस की कई टीमें हत्या के खुलासे में लगाई गई हैं। इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
खून से लथपथ मिली लाश
पुलिस ने प्रिया का मोबाइल फोन जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम सर्विलांस और एसओजी की टीम जांच में जुटी है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि प्रिया का किसी महेंद्र नाम के युवक के साथ अफेयर चल रहा था। बताया ये भी जा रहा है कि युवक से प्रिया का झगड़ा भी हुआ था।
मां बाेलीं- पड़ाेसी करता था परेशान
मेडिकल छात्रा की हत्या की खबर पूरे कैंपस में तेजी से फैल गई। इस खबर के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल के छात्रों ने हंगामा शुरु कर दिया। छात्र हत्या के विरोध में धरने पर बैठ गए। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को समझा बुझा कर शांत किया। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की छात्रा की हत्या पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने x पर ट्वीट किया और लिखा:
सैफई यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है। ये है उप्र में भाजपा के समय अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के ज़ीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण। इस कथित हत्या की न्यायिक जाँच हो, जिससे बीएचयू और सैफई विवि जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाहकर भी उनको न बचा सके। भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है, न उसकी जान।
आपको बता दें कि साल 2022 में इटावा ज़िले के सैफई पैरामेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर के छात्र हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। गोरखपुर का रहने वाला हिमांशु गुप्ता की लाश मेडिकल कॉलेज के शाक्यमुनि हॉस्टल के कमरा नंबर 209 में मिली थी। इस केस की जांच भी जारी है।
ADVERTISEMENT