यूपी के बरेली में डबल मर्डर से सनसनी, शादी का रिश्ता टूटा तो उठा ली पिस्तौल, मां-बेटे की गोली मारकर हत्या

UP Murder: बरेली के इज्जत नगर इलाके में कथित तौर पर शादी टूटने से नाराज एक युवक ने गोली मारकर मां-बेटे की हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

27 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 27 2024 4:25 PM)

follow google news

UP Crime News: बरेली के इज्जत नगर इलाके में शादी टूटने से नाराज एक युवक ने गोली मारकर मां-बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात इज्जत नगर थाना क्षेत्र की अहलादपुर पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर नैनीताल राजमार्ग पर मीना (55) और उसके बेटे नेत्रपाल (21) के शव सड़क किनारे मिले तथा शरीर पर गोली लगने के निशान थे। 

शादी टूटने से नाराज था युवक

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्‍होंने बताया कि मृतका के पति भूपराम ने थाने में संजीव कुमार (25) नाम के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

हमलावरों ने दोनों के सिर में मारी गोली

पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि भूपराम ने अपनी बेटी की शादी असिहाबाद (इज्जत नगर) निवासी संजीव कुमार से तय की था, लेकिन उसके गलत चाल-चलन की जानकारी होने पर उन्होंने रिश्ता करने से मना कर दिया। उसने शिकायत में आरोप लगाया कि इसी बात से खफा होकर संजीव ने उनकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp